Samachar Nama
×

फैंस को दिया करारा झटका, घातक खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है।दरअसल एक दिग्गज खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं को सूचित करने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। संन्यास के साथ ही न्यूजीलैंड के आक्रामक तेज गेंदबाज नील वैगनर को अब आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा। नील वैगनर का 12 साल पुराना टेस्ट करियर खत्म हो गया है, जिसके दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के लिए 64 टेस्ट मैच खेले और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताने में मदद की थी।

Mohammed Shami की हेल्थ को लेकर पीएम मोदी भी चिंतित, ट्वीट करके कही ये बात
 

https://samacharnama.com/

37 साल के नील वैगनर 29 फरवरी से वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाली पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें टीम से रिलीज भी कर दिया जाएगा।

Team India विराट के बिना भी मजबूत, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खली किंग कोहली की कमी
 

https://samacharnama.com/

नील वैगनर संन्यास का ऐलान करते हुए भावुक हुए और उन्होंने कहा,ये निर्णय आसान नहीं था। जिस चीज को आपने इतना कुछ दिया है और जिससे आपने बहुत कुछ पाया है, उससे दूर जाना आसान नहीं है, लेकिन अब दूसरों के लिए आगे आने और इस टीम को आगे ले जाने का समय आ गया है।

IND vs ENG रांची टेस्ट में मिली शिकस्त से निराश हुए बेन स्टोक्स, इंग्लिश कप्तान किसके सिर फोड़ा हार ठीकरा
 

https://samacharnama.com/

अंत में यह भी कहा, मेरे करियर के दौरान बनी दोस्ती और बंधन वे हैं जिन्हें मैं सबसे अधिक संजोकर रखूंगा। नील वैगनर ने अपने करियर में कुल 64 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 52.7 की स्ट्राइक रेट के साथ 27.57 की औसत से 260 विकेट लिए । 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले वह न्यूजीलैंड के गेंदबाज रहे हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags