टेस्ट क्रिकेट में अनोखा तिहरा शतक जड़ने के लिए तैयार हैं Ravindra Jadeja, बस इतने विकेटों की दरकार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते है। भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 7 मार्च से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। रविंद्र जडेजा के पास महारिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहने वाला है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे चल रही है।बता दें कि रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में भारत के लिए अभी तक 71 मैचों में 292 विकेट झटके हैं।
IND vs ENG इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे Jasprit Bumrah, अकेले दम पर दिला सकते हैं जीत

रविंद्र जडेजा अगर इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी मैच में 8 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वह इतिहास रच देंगे।रविंद्र जडेजा टेस्ट में 300 विकेट पूरे करने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में टेस्ट के तहत कई बार कमाल की गेंदबाजी की ।
WPL 2024 UPW vs GGT यूपी ने गुजरात जायंट्स को हराया, मुंबई को लगा झटका, जानें मैच का हाल

उन्होंने 13 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।इसके अलावा रविंद्र जडेजा दो बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।रविंद्र जडेजा ने टेस्ट के तहत ना केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से कमाल करते हुए 3021 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar बने तीसरी बार पिता, घर आई नन्ही जान

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं। उन्होने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट झटके हैं।वैसे रविंद्र जडेजा फिलहाल अनिल कुंबले से काफी पीछे हैं।बता दें कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज तो अपने नाम कर चुकी है, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच को जरूर जीतना चाहेगी।धर्मशाला की पिच पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है, ऐसे में रविंद्र जडेजा के पास चमकने का बढ़िया मौका है।


