पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar बने तीसरी बार पिता, घर आई नन्ही जान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के घर नन्ही जान का आगमन हुआ है।पूर्व तेज गेंदबाज ने खुद फैंस के साथ ही खुशी शेयर की है।शोएब अख्तर की पत्नी रुबाब खान ने एक मार्च को बेटी को जन्म दिया है।शोएब ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद इसकी जानकारी दी।शोएब अख्तर ने बताया कि 1 मार्च को नूरेह अली अख्तर का जन्म हुआ है ।
IND Vs ENG फ्लॉप शो के बावजूद रजत पाटीदार को मिलना चाहिए मौका, इस दिग्गज ने की वकालत

शोएब और रूबाब खान पहले से ही दो लड़कों के माता -पिता हैं।शोएब अख्तर ने बेटी के जन्म की खुशख़बरी फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है। अल्लाह ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है।
Team India के पास नंबर 1 बनने का मौका, आखिरी टेस्ट मैच जीतते ही लगेगी मुहर

नूरेह अली अख्तर का स्वागत है।आप सब की दुओं का तलबगार, शोएब अख्तर।शोएब अख्तर के दो बेटे मोहम्मद मिकाइल और मोहम्मद मुजद्दिद अली हैं, जिनका जन्म 2016 और 2019 में हुआ था।2014 में शोएब अख्तर ने पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर में रुबाब खान से शादी की ।शोएब ने 38 साल की उम्र में 20 साल की रूबाब से शादी की थी।शोएब अख्तर की पत्नी को उनके माता-पिता ने ही पसंद किया था।
Rohit Sharma के निशाने पर आया बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को छोड़ सकते हैं पीछे

शोएब अख्तर पाकिस्तान के सफल और खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं।उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो सफल रहा। शोएब ने 46 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 178 विकेट चटकाए हैं।इस दौरान उनका 3.37 का इकोनॉमी रेट रहा है। वहीं 163 वनडे मैचों में उनके नाम 247 विकेट दर्ज हैं। वहीं 15 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 19 विकेट लिए।शोएब अख्तर आईपीएल में भी शुरुआती सीजन में खेले ,जहां तीन मैच में 5 विकेट उन्होने लिए।

Mikaeel & Mujaddid have a baby sister now.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 1, 2024
Allah taala has blessed us with a baby daughter.
Welcoming Nooreh Ali Akhtar, born during Jumma prayers, 19th of Shaban, 1445 AH.
1st of March, 2024.
Aap sab ki duaon ka talab gaar,
Shoaib Akhtar pic.twitter.com/p8o9tx9I5N

