Samachar Nama
×

Rohit Sharma के निशाने पर आया बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को छोड़ सकते हैं पीछे
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खेलने के लिए उतरने वाली है। मुकाबला 7 मार्च से खेला जाना है।आखिरी टेस्ट मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है।साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाड डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ सकते हैं।डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ने के लिए रोहित शर्मा को बड़ी पारी खेलने होगी। रोहित ने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

IND vs ENG धर्मशाला का है छोटा मैदान, यहां बरसेंगे रन या फिर गेंदबाज मचाएंगे कहर
 

 https://samacharnama.com/

रोहित तीनों प्रारूप में मिलाकर 18 हजार 717 रन बुना चुके हैं। उनके टेस्ट, वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में ये रन हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 17वें खिलाड़ी हैं। अब वह वॉर्नर को पीछे छोड़कर 16 वें नंबर पर पहुंच सकते हैं।

 अनंत-राधिका के प्री -वेडिंग फंक्शन में नजर आए ये क्रिकेटर, धोनी से लेकर तेंदुलकर तक की फोटोज वायरल ,देखें 
 

https://samacharnama.com/

डेविड वॉर्नर के नाम फिलहाल 18 हजार 817 रन दर्ज हैं। यानी रोहित शर्मा से 100 रन ज्यादा। रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट मैच में 101 रन बनाकर डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ सकते हैं।वॉर्नर ने 2009 में डेब्यू करने के बाद अब तक तीनों प्रारूप में 376 मैच खेलकर 18817 रन बनाए हैं।

 NZ ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, कीवी गेंदबाज ने एक पारी में फेंकी इतनी वाइड गेंद

https://samacharnama.com/

रोहित शर्मा ने 471 मैच खेलकर 18717 रन बनाने का काम किया है। डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। यहां उनके रनों के संख्या में इजाफा नहीं होगा।बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर 34357 रनों के साथ टॉप पर मौजूद हैं।वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली  26733 रन बनाकर मौजूद हैं। इसके बाद नंबर आता है राहुल द्रविड़ का , जिन्होंने 24,208 रन बनाए हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags