टेस्ट में महारिकॉर्ड के करीब पहुंचे R Ashwin, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय गेंदबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर पहले ही टेस्ट मैच के तहत घातक गेंदबाजी करके कोहराम मचाने का काम किया। भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली है।इस मुकाबले के तहत आर अश्विन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।

दरअसल अश्विन एक महारिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।ऑफ स्पिनर आर अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 14 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 विकेट झटके थे। दूसरे टेस्ट मैच में भी ये ऑफ स्पिनर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकता है।
Test फॉर्मेट में Kuldeep Yadav को क्यों मौके मिलने चाहिए? इस दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

माना जा रहा है कि त्रिनिदाद की पिच भी स्पिन गेंदबाजों को मदद करेगी।ऐसे में अश्विन त्रिनिदाद की पिच पर 14 विकेट हासिल कर सकते हैं।अश्विन ने भारत के लिए अभी तक 93 टेस्ट मैचों में 486 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि अश्विन अगर 500 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह कुंबले के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज होंगे ।
पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान, WC 2023 में भारतीय मुसलमान पाकिस्तान का करेंगे सपोर्ट

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और भारत के अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट 800 विकेट मुथैया मुरलीधरन लिए हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने कुल 12 विकेट चटकाए थे।पहली पारी में उन्होंने 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे।


