Samachar Nama
×

ODI WC 2023 से पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने रचाया षडयंत्र, अब चली ये चाल
 

IND VS PAK22444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरु होगा और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत में होने वाले विश्व कप से पहले पाकिस्तान लगातार अड़गा डाल रहा है। इसी सप्ताह आईसीसी की बैठक होनी है और इस मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन जका अशरफ क्रिकेट की सर्वाच्च संस्था के सामने पाकिस्तान के विश्व कप मैच भारत से बाहर किसी न्यूट्रल देश में कराने की मांग करेंगे।

CSK को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी की अचानक खुली किस्मत, इस टीम में हुआ चयन 
 

"IND VS PAK224441222" "IND VS 9999" "IND VS PAK2244412228899" "IND VS PAK22444122288"

ख़बरों की माने तो पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान माजरी ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि भारत ने एशिया कप के मैच पाकिस्तान में जाकर खेलने का इनकार कर दिया था और इन मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराने की मांग की थी, जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मान लिया था।

 IND vs WI: वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की जीत हुई तय, इन आंकड़ों ने लगाई मुहर 

"IND VS PAK224441222" "IND VS 9999" "IND VS PAK2244412228899" "IND VS PAK22444122288"

अब विश्व कप को लेकर पाकिस्तान भी यही करना चाहता है।पाकिस्तान के खेल मंत्री ने बताया कि आईसीसी की अगले सप्ताह होने वाले मीटिंग में अशरफ हिस्सा लेने जाएंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे। बता दें कि इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेला जाना है,  लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था।

IND vs PAK: विश्व कप से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विवादित बयान देकर मचाई सनसनी, जानिए क्या कहा
 

"IND VS PAK224441222" "IND VS 9999" "IND VS PAK2244412228899" "IND VS PAK22444122288"

एशिया कप 2023का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होना है। पाकिस्तान में बस चार मैच खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैच  श्रीलंका में आयोजित होंगे।भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को इंतेजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं ।बता दें कि भारत और पाकिस्तान जब भी आमने -सामने होती हैं तो इनके बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलता है।

"IND VS PAK224441222" "IND VS 9999" "IND VS PAK2244412228899" "IND VS PAK22444122288"

Share this story