क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने खिताब अपने नाम किया था।चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार खिताब दिलाने में स्टार और घातक ऑलराउंडर शिवम दुबे ने बड़ा योगदान दिया।वैसे चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी की किस्मत खुली है, जिसका चयन एक टीम में हुआ है।चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे की एंट्री देवधर ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम में हो चुकी है।
IND vs WI: वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की जीत हुई तय, इन आंकड़ों ने लगाई मुहर

वेस्ट जोन के 15 खिलाड़ियों की टीम में शिवम दुबे के अलावा और भी कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम की कमान प्रियांक पांचाल को सौंपी गई है। शिवम दुबे को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया, जबकि तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली।
IND vs PAK: विश्व कप से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विवादित बयान देकर मचाई सनसनी, जानिए क्या कहा

देवधर ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार 2019-20 सीजन में हुआ था और कोविड -19 के कारण इसके बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया।15 सदस्यीय टीम में पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है , जिन्हें टूर्नामेंट के बाद काउंटी क्रिकेट में नार्थम्पटनशर की ओर से खेलने के लिए रवाना होना है।
Virat Kohli ने अपने नाम दर्ज की ये बड़ी उपलब्धि, इस मामले में किया कारनामा

शिवम दुबे लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में शिवम दुबे के घातक प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद की गई थी कि उनकी वापसी टीम इंडिया में होगी, लेकिन उन्हें विंडीज दौरे के लिए मौका नहीं मिल सका। वैसे अब शिवम दुबे घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं।शिवम दुबे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के लिए मैच विनर साबित होने का दम रखते हैं।

वेस्टजोन की टीम इस प्रकार है:
प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई, हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बावने, समर्थ व्यास, शिवम दुबे, अतीत सेठ, पार्थ भुट, शम्स मुलानी, अर्जन नागवासवाला, चिंतन गजा, राजवर्धन हेंगरगेकर।
स्टैंडबाई प्लेयर: चेतन सकारिया, तुषार देशपांडे, युवराज डोडिया, अबु काजी, कथन पटेल।

