Samachar Nama
×

ODI WC 2023 : टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा मैच विनर ऑलराउंडर, अब रोहित की टीम जीत सकती है खिताब
 

IND 0--1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।शेड्यूल का ऐलान होने के साथ ही विश्व कप 2023 के लिए बिगुल बज गया है। टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही 5 अक्टूबर से होगा। वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। अपनी घरेलू धरती पर टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का मौका है।भारतीय टीम के पास युवराज सिंह जैसा एक मैच विनर खिलाड़ी भी मौजूद है जो चैंपियन बना सकता है।बता दें कि साल 2011 में जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था,

Eng Vs Aus, Ashes 2023 2nd Test Live: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI


Ravindra Jadeja T20

तब युवराज सिंह ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास भी युवराज सिंह जैसा ही एक खिलाड़ी है। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं। वह हैं घातक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा। विश्व कप के लिए फिलहाल भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रविंद्र जडेजा को मौका मिलना तय है। जडेजा एक मैच वैनर ऑलराउंडर है।

India vs West Indies: इस स्टार खिलाड़ी ने शुरु की तैयारी, विंडीज दौरे पर डेब्यू का मिलेगा मौका

Ravindra Jadeja00--------1--1-11111

वह नीचे क्रम में आकर बल्लेबाजी करते हैं और बीच के ओवर में लगातार गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।गौरतलब हो कि रविंद्र जडेजा ने साल 2019 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अहम पारी खेली थी। टीम इंडिया तब मैच में मुश्किल में थी। एमएस धोनी ने 72 गेंद पर 50 रन की पारी खेली और रविंद्र जडेजा ने 59 गेंद पर 77 रन बना दिए थे।

Ashes 2023: दूसरे टेस्ट में Nathan Lyon जड़े खास शतक, बस इतने विकेट की है दरकार 

jadeja-1-111111

इस दौरान जडेजा का स्ट्राइक रेट 1300 का रहा था। रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 174 वनडे मैच खेले हैं।इन मैचों में उन्होंने 191 विकेट लिए हैं ।वहीं उनका औसत 37.39 का रहा है और इकोनॉमी रेट 4.91 का रहा। बल्ले से कमाल करते हुए 13 अर्धशतक के साथ उन्होंने 2526 रन बनाए हैं।

IND vs WI: पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र बनेगा ये खिलाड़ी, अकेला ही विरोधी टीम पर पड़ेगा भारी
 

Jadeja

Share this story