IND vs WI: पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र बनेगा ये खिलाड़ी, अकेला ही विरोधी टीम पर पड़ेगा भारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां वह सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। भारत के पास ऐसा खतरनाक खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र बनेगा और अकेला ही विरोधी टीम को तहस -नहस कर देगा। बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं, जिन्होंने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया।
IND VS WI: गगनचुंबी छक्के लगाने का है टैलेंट, इस खिलाड़ी को मौका ना देकर बीसीसीआई ने की गलती
वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके ईशान किशन को टेस्ट के तहत मौका मिलता है तो वह अपनी छाप छोड़ सकते हैं।ईशान किशन का अब टेस्ट के तहत भी डेब्यू करना जरूरी हो जाता है।ईशान किशन नंबर 7 पर धुआंधार बल्लेबाजी से कहर मचाकर रख देंगे। भारत की मौजूदा टेस्ट टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए हैं।
Asia Cup 2023 से पहले इस टीम के खिलाफ भी सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, अचानक हुआ बड़ा ऐलान
केएस भरत अपने आपको साबित नहीं कर पाए हैं, इसलिए पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है।ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के एक्स फैक्टर की कमी को पूरा कर सकते हैं ।
World Cup 2023 को लेकर दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में
ईशान किशन ने चयनकर्ता को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं ।ऐसे में ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है।भारत को ईशान किशन जैसे खतरनाक बल्लेबाज की जरूरत है।गौरतलब हो कि ईशान किशन ने पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के अहम मैच में दोहरा शतक जड़कर तहलका मचाया था।ईशान किशन ने भारत के लिए 14 वनडे मैचों में 42.50 की बेहतरीन औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।