Samachar Nama
×

NZ vs AUS, T20 World Cup 2021 खिताबी मैच में  टॉस होगा मैच का बॉस, जानिए आखिर क्यों 
 

NZ vs AUS, T20 World Cup 2021  --55

 ्क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप  2021  के फाइनल मैच में    न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने -सामने होंगी।दोनों टीमों के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम    मे भारतीय समय के हिसाब  से  शाम  7.30 बजे से खेला जाएगा।  खिताबी मैच में  टॉस की अहम भूमिका रहने वाली है ।  दरअसल   दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में  टॉस जीतकर पहले   गेंदबाजी करने वाली  टीमें ज्यादा मैच जीत रही हैं।

जानिए आखिर क्यों Shahid Afridi  ने  Virat Kohli  को दी सभी प्रारूप से कप्तानी छोड़नी की सलाह
 


टी 20विश्व कप में यह  समीकरण देखने को मिला है।वैसे   भी आंकडे़ इस   ओर इशारा करते हैं। दुबई के मैदान  पर टीमें बल्लेबाजी करने  से बचती हैं, क्योंकि यहां पिछले 17 टी 20 मैचों    में  से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम   को  सिर्फ एक बार ही जीत मिली, जबकि  16 बार पहले गेंदबाजी  करने वाली टीम को जीत नसीब हुई।

T20 World Cup 2021 Final जानिए  मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे  NZ VS AUS फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

 

T20 World Cup 2021 1-1

बता दें कि अब तक इस   मैदान पर 73 टी 20 मैच खेले गए हैं  जिनमें से  34 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम  ने जीत दर्ज की , जबकि   38 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम  को जीत नसीब हुई। पिछला मैच इस मैदान पर  ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच के रूप में खेला गया ।

IND VS PAK के बीच सीरीज हो पाएगी या नहीं, अब ICC की ओर से मिला ताजा अपडेट
 

उस मैच में पाकिस्तान ने पहले  खेलते हुए  176 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर शेष रहते जीत हासिल की थी। फाइनल मैच के तहत  कंगारू कप्तान    एरोन फिंच और कीवी  कप्तान  केन विलियमसन टॉस जीतना चाहेंगे ताकि  पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जा सके। हालांकि फाइनल के लिए  दुबई की पिच को कैसा तैयार किया जाता है  यह देखना भी अहम होगा।  टीमों की रणनीति    मौजूदा पिच की स्थिति पर भी रहने वाली है।

aus vs nz--1111.jpg

Share this story

Tags