Samachar Nama
×

Team India से छिनेगी नंबर 1 की कुर्सी, इस धाकड़ खिलाड़ी का टीम में होगा राज
 

IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद इन दिग्गज क्रिकेटरों ने तारीफों के साथ दी टीम इंडिया को बधाई

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया।जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही टीम इंडिया की नंबर 1 की कुर्सी को खतरा मंडरा गया है ।लगातार दो मैचों में जीत के बाद इस टीम का नंबर एक बनना तय है। वहीं लंबे वक्त से नंबर एक की कुर्सी पर बैठी टीम इंडिया का ताज छिनन तय है।

WI दौरे पर तबाही मचाने को तैयार है ये खिलाड़ी, चयनकर्तों को मजबूरन टीम में करना पड़ेगा शामिल
 

aus vs eng0--1--11444411123

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया 121 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक पर थी । वहीं कंगारू टीम 116 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर । हालांकि इस मैच के बाद अभी तक आईसीसी ने टीम रैंकिंग्स को अपडेट ही नहीं किया, लेकिन अब ये तय है  कि ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को पीछे छोड़कर नई नंबर एक टीम बनेगी।

aus vs eng0--1--114444111

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज का पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को जहां अंक तालिका में फायदा होगा , वहीं टीम इंडिया और इंग्लैंड कोहार की कीमत चुकानी पड़ेगी।इंग्लैंड 114 अंकों के साथ रैंकिंग टेबल में नंबर 3 पर है, लेकिन पहले एशेज टेस्ट के बाद उनके भी अंक कटेंगे।

Rohit Sharma का ये हथियार WI का बनेगा काल, अकेला ही दिला सकता है जीत
 

eng

हालांकि इंग्लैंड की नंबर 3 रैंकिंग को कोई बड़ा खतरा  नहीं है। चौथे नंबर पर बैठी दक्षिण अफ्रीका की टीम के 104 अंक हैं ।वहीं न्यूजीलैंड 100 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।ऑस्ट्रेलिया का रेटिंग अंकों में 120 के पार जाना तय है।वहीं टीम इंडिया का 120 से नीचे आना पक्का है।

Ashes 2023: पहले टेस्ट में हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, अपने इस फैसले का किया बचाव
 

PAK VS ENG rehan ahmed--111222EEE333311111111

Share this story