Samachar Nama
×

Ashes 2023: पहले टेस्ट में हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, अपने इस फैसले का किया बचाव
 

eng vs aus Ben Stokes11111111122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ ही 1-0 की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की हार के बाद कप्तान बेन स्टोक्स के एक फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं।बता दें कि एजबेस्टन में खेले गए इस टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

ENG Vs AUS Highlights:ऑस्ट्रेलिया का एशेज में जीत के साथ आगाज, इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 2 विकेट से हराया
 

"eng vs aus Ben Stokes1111" "eng vs aus Ben Stokes11111111122111111111" "eng vs aus Ben Stokes1111111112211111" "eng vs aus Ben Stokes11111111"

बेन स्टोक्स के इस फैसले पर दिग्गजों ने हैरानी जताई थी।मुकाबले में हार के बाद बेन स्टोक्स ने अपने इस फैसले का बचाव किया है। बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि, मुझे किसी तरह का कोई दुख नहीं है।मैंने इसे एक मौके के तौर पर देखा।कोई भी बल्लेबाज दिन के अंत में 20 मिनट बचे हों तो बल्लेबाजी नहीं करना चाहता।

World Cup 2023 से पहले धाकड़ खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया तहलका, जड़ा सबसे तेज शतक
 

"eng vs aus Ben Stokes1111" "eng vs aus Ben Stokes11111111122111111111" "eng vs aus Ben Stokes1111111112211111" "eng vs aus Ben Stokes11111111"

कोई नहीं जानता शायद जो रूट और एंडरसन आउट हो जाते तो उस वक्त भी हम ऐसी स्थिति को देखते हार के बाद भी हम ऐसे ही खेलना जारी रखेंगे । बेन स्टोक्स ने आगे यह भी कहा कि हम आगे भी इसी रणनीति के साथ खेलना जारी रखेंगे।

Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 12 साल, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पोस्ट
 

"eng vs aus Ben Stokes1111" "eng vs aus Ben Stokes11111111122111111111" "eng vs aus Ben Stokes1111111112211111" "eng vs aus Ben Stokes11111111"

मुझे अपनी टीम पर गर्व है कि हम इस टेस्ट मैच को 5 दिन तक खेलने में कामयाब रहे।इस मैच में काफी सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले।मैं इस मुकाबले को कभी नहीं भूल पाऊंगा। हारने पर दुख जरूर होता है. लेकिन हम इसी तरह खेलना जारी रखेंगे। इंग्लैंड ने पहले तो शानदार खेल दिखाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की।

"eng vs aus Ben Stokes1111" "eng vs aus Ben Stokes11111111122111111111" "eng vs aus Ben Stokes1111111112211111" "eng vs aus Ben Stokes11111111"

Share this story