Samachar Nama
×

Virat Kohli नहीं बल्कि ये धाकड़ बल्लेबाज तोड़ेगा सचिन के शतकों का महारिकॉर्ड, बल्ले से मचा रहा तबाही
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक 51 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।अक्सर चर्चा होती है कि उनका यह रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो ऐसे में उम्मीद कि विराट कोहली सचिन के टेस्ट के शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। लेकिन एक और नाम की चर्चा भी है जो विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

कोच बनने के बाद पहली बार Virat Kohli से हुई Gautam Gambhir की मुलाकात, सामने आई फोटोज

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट हैं, जिनकी गिनती फैब-4 में होती है। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड का बड़ा दावेदार इसलिए माना जा रहा है कि वह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

श्रीलंका में मचाया जमकर हाहाकर, लेकिन फिर भी नंबर 1 बनने से चूक गए Suryakumar Yadav
 

joe root-1--111-1000--0---0--90090000000-

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। वहीं तेंदुलकर के नाम जहां वनडे में 49 शतक हैं तो वहीं टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड उनके नाम है। जो रूट के आंकड़ें देखें तो वह  32 टेस्ट शतक ठोक चुके हैं।

 Joe Root ने किया शतक जड़ने के बाद पिंकी सेलिब्रेशन, जानिये क्या है इस जश्न के पीछे का राज?

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी टेस्ट में 32-32 शतक जड़े हुए हैं, लेकिन यहां निरंतरता के मामले में जो रूट इन दोनों बल्लेबाजों से आगे हैं।विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं और अभी उनके टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 29 शतक हैं, वहीं जो रूट 33 साल के ही हैं और वह विराट से ज्यादा शतक टेस्ट में लगा चुके हैं। जो रूट इन सभी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में Rohit Sharma मचाएंगे बल्ले से कोहराम, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाएंगे कब्जा 
 

Joe Root

Share this story

Tags