कोच बनने के बाद पहली बार Virat Kohli से हुई Gautam Gambhir की मुलाकात, सामने आई फोटोज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर की शानदार शुरुआत हुई है।उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर टी 20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है। टी 20 के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने वाली है, जहां सीनियर खिलाड़ी भी नजर आएंगे। इस बीच कोच बनने के बाद गौतम गंभीर की पहली बार विराट कोहली से मुलाकात हुई।
— BCCI (@BCCI) July 31, 2024
श्रीलंका में मचाया जमकर हाहाकर, लेकिन फिर भी नंबर 1 बनने से चूक गए Suryakumar Yadav
दोनों के फोटोज सामने आए हैं।श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली ने पहली बार गौतम गंभीर की निगरानी में अभ्यास किया। बीसीसीआई ने अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा और भी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में Rohit Sharma मचाएंगे बल्ले से कोहराम, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाएंगे कब्जा
टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ताजा तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले दोनों नेट प्रैक्टिस के दौरान साथ हुए और कई अहम बातों पर चर्चा की। बीसीसीआई ने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों पर हुई पिछली बातों को भूलकर बिल्कुल मस्त नजर आ रहे हैं।
Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच पहले विवाद हो चुके हैं।दोनों के बीच आईपीएल के दौरान दो बार लड़ाई हुई थी।पहली बार 2013 में गौतम गंभीर विराट से तब भिड़े थी, जब वह केकेआर के कप्तान थे, वहीं इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर रहते हुए उनकी विराट से झड़प हुई थी।हालांकि अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक होने की बात ही कही जाती है।गौतम गंभीर और विराट कोहली को अब टीम इंडिया में साथ मिलकर ही काम करना होगा और इसलिए उनके बीच संबंध अच्छे होना जरूरी हो जाता है।