IPL 2022 से पहले RCB को नया हेड कोच, इस भारतीय दिग्गज को दी गई जिम्मेदारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी की टीम को नया हेड कोच मिल गया है।दरअसल भारतीय दिग्गज संजय बांगर को आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए हेड कोच नियु्क्त किया है। बता दें कि संजय बांगर टीम इंडिया को बतौर बल्लेबाजी कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।
T20 World Cup में IND VS PAK मैच ने व्यूअरशिप का बनाया धाकड़ रिकॉर्ड

उनके पास कोचिंग का अनुभव है। आईपीएल 2021 यूएई लेग में टीम के क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर माइक हेसन ने ही टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।ऐसे में अगले सीजन में आरसीबी के पास नया कप्तान भी होगा ।
कप्तानी छोड़ने के बाद Virat Kohli ने सरेआम टीम इंडिया को लेकर किया इस बात का खुलासा

विराट कोहली के बाद किसे टीम की कमान मिलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा। आरसीबी के हेड कोच बनने पर संजय बांगर ने कहा, वह आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करते रहेंगे। इतनी बड़ी फ्रेंचाईजी की हेड कोच के रूप में सेवा करना एक सम्मान और शानदार अवसर है ।
T20 World Cup ऋषभ पंत ने धोनी के अंदाज में किया ऐसा कुछ, जीत लिया फैंस का दिल, देखें VIDEO

मैंने टीम में कुछ असाधारण और प्रतिभाशाली सदस्यों के साथ काम पहले भी काम किया है और इस टीम को अगले स्तर तक लेने जाने के लिए और इंतेजार नहीं कर सकता है। बता दें कि आरसीबी ने अब तक एक बार भी आपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है । टीम को अगले सीजन से नए कप्तान के साथ इतिहास बदलकर चैंपियन अब जरूर बनना चाहेगी।बता दें कि अगले सीजन से आरसीबी की टीम ने कोच और कप्तान के साथ बदली हुई नजर आने वाली है।

Sanjay Bangar named Head Coach of RCB
Mike Hesson speaks about the appointment of RCB’s Head Coach while Sanjay Bangar addresses the fans explaining his plans for the mega auction and the 2022 season, on @myntra presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 pic.twitter.com/wkm7VbizTV
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 9, 2021

