Samachar Nama
×

IPL 2022 से पहले  RCB को नया हेड कोच,  इस भारतीय दिग्गज को दी गई जिम्मेदारी 

RCB SAD IPL 2021

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी की टीम को नया हेड कोच मिल गया है।दरअसल भारतीय दिग्गज   संजय  बांगर को आरसीबी  ने आईपीएल 2022 के लिए हेड कोच नियु्क्त किया है। बता दें कि संजय बांगर टीम इंडिया को बतौर बल्लेबाजी कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।

T20 World Cup में IND VS PAK मैच ने व्यूअरशिप का बनाया धाकड़ रिकॉर्ड
 

RCB SAD IPL 2021

उनके पास  कोचिंग का  अनुभव है। आईपीएल 2021  यूएई लेग में टीम के क्रिकेट  ऑपरेशन  के डायरेक्टर माइक हेसन  ने ही टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई  थी।  बता दें कि   विराट  कोहली  आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।ऐसे में अगले सीजन  में  आरसीबी  के पास नया  कप्तान भी होगा ।

 कप्तानी छोड़ने के बाद Virat Kohli ने सरेआम टीम इंडिया को लेकर किया इस बात का खुलासा

Virat Kohli rcb vs kkr 6

विराट कोहली के बाद किसे टीम की कमान मिलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा। आरसीबी के हेड कोच बनने पर संजय बांगर ने कहा, वह आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने के सपने को पूरा करने की  दिशा  में काम करते रहेंगे। इतनी बड़ी फ्रेंचाईजी की हेड कोच के रूप में सेवा करना  एक सम्मान   और शानदार अवसर है ।

T20 World Cup ऋषभ पंत ने धोनी के अंदाज में किया ऐसा कुछ, जीत लिया फैंस का दिल, देखें VIDEO
 

sanjay bangar  rcb

मैंने टीम में कुछ  असाधारण और प्रतिभाशाली  सदस्यों  के साथ काम पहले भी  काम किया है और  इस टीम को अगले स्तर तक  लेने जाने के लिए और इंतेजार नहीं  कर सकता है। बता दें कि आरसीबी ने अब तक एक बार भी आपीएल का खिताब अपने नाम  नहीं किया है । टीम  को  अगले सीजन से     नए कप्तान के साथ    इतिहास बदलकर चैंपियन अब जरूर बनना चाहेगी।बता दें कि अगले सीजन से आरसीबी की टीम ने कोच और कप्तान के साथ बदली हुई नजर आने वाली है।


sanjay bangar--111

Share this story