Samachar Nama
×

कोरोना को मात देकर  स्वदेश लौटे Krunal Pandya, श्रीलंका में थे आइसोलेट
 

krunal-pandya_1627384984

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल  पांड्या   कोरोना  को मात देकर भारत लौट आए हैं। बता दें कि श्रीलंका दौरे पर    टी 20 सीरीज के दौरान  क्रुणाल पांड्या     कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे और इसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा । क्रुणाल पांड्या   पॉजिटिव होने के बाद से आइसोलेट थे । टी 20 सीरीज के समपान के बाद भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी   वापस आ गए थे लेकिन क्रुणाल  पांड्या   श्रीलंका  में आइसोलेट  रहे ।

IND VS ENG:शून्य पर आउट होते ही  कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ  शर्मनाक रिकॉर्ड
 


krunal pandya

ख़बरों की माने तो     क्रुणाल पांड्या अब  अपने घर लौटे हैं । वह भारतीय टीम के साथ स्वदेश नहीं लौटे थे  क्योंकि  उन्हें श्रीलंका में आइसोलेट किया गया था । यह घटना पहले टी 20 मैच के बाद की है ।भारत ने टी 20 सीरीज का पहला मैच जीता था। दूसरे टी 20 मैच से पहले क्रुणाल पांड्या पॉजिटिव निकल आए थे और इसके बाद एक दिन के लिए मैच को स्थगित करना पड़ा ।  

IND vs ENG: एंडरसन ने पहली गेंद पर विराट को दिखाई पवेलियन की राह, कुछ ऐसा था कप्तान कोहली का रिएक्शन-VIDEO

Krunal Pandya ने मैच  में जीत के बाद  भावुक ट्वीट कर पिता  को किया याद

क्रुणाल पांड्या के साथ ही उनके करीबी  संपर्क में 8 खिलाड़ी और भी टी 20 सीरीज से बाहर हुए  थे।    भारत  ने श्रीलंका  खिलाफ  टी 20 सीरीज को गंवाया  था क्योंकि  टीम स्टार खिलाड़ियों की कमी से कमजोर हो गई  थी। क्रुणाल पांड्या के  संपर्क में  आए    खिलाड़ियों में  युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम  की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी

पापा को  हार्ट अटैक पड़ने और  घर में आर्थिक तंगी  के चलते  बुरी तरह टूट  गए थे Krunal Pandya

और इसलिए वह  भी  स्वेदश  टीम के साथ नहीं लौट सके थे। क्रुणाल पा्ंड्या  कोरोना से उबर  कर  भारत आ गए हैं।युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम अब भी श्रीलंका में हैं और आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

INDvsENG:चेतेश्वर पुजारा फिर हुए  'फ्लॉप', क्या खत्म होने की कगार पर आया बल्लेबाज का करियर
 

रिकॉर्ड अर्धशतक के बाद भावुक हुए Krunal Pandya

Share this story