Samachar Nama
×

IND VS ENG:शून्य पर आउट होते ही  कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ  शर्मनाक रिकॉर्ड

VIRAT --2

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे  पहले टेस्ट मैच के तहत  कप्तान विराट कोहली  ने बल्ले से निराश किया है।   इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को  पहली गेंद पर  पवेलियन की  राह दिखाई। एंडरसन की गेंद पर  विराट कोहली  का कैच को  जोस बटलर ने विकेट के  पीछे लपक लिया और   कप्तान  गोल्डन  डक का शिकार हो गए ।  

LIVE Ind vs Eng 1st Test :बारिश की वजह से खेल रुका, टीम इंडिया ने  125 पर गंवाए  4 विकेट
 


virat test00---1-1---1

शून्य पर  आउट होने के साथ ही  विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। विराट  टेस्ट में सबसे ज्यादा    बार डक आउट होने वाले कप्तान बने हैं । उन्होंने  धोनी को पीछे छोड़ा है। विराट इग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में नौंवी  बार बतौर  कप्तान शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं धोनी अपने टेस्ट करियर में  आठ बार   बतौर कप्तान शून्य पर आउट हुए थे।
 

PAK vs NZ: 18 साल  बाद पाकिस्तान दौरे पर  जाएगी न्यूजीलैंड, जानिए पूरा शेड्यूल 
 

Virat test

साल  2021 में विराट कोहली चौथी बार  बतौर कप्तान   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य  पर आउट हुए।    विराट ने पाकिस्तान के  कप्तान बाबर आजम  को पीछे छोड़ा जो   अब तक तीन बार शून्य  पर आउट हो चुके हैं। साल  2021 में वो चार बार शून्य पर आउट हुए ते जबकि साल  2017 में वो पांच बार शून्य पर आउट हुए  थे।

Virender Sehwag  ने  हॉकी टीम को जीत की बधाई देते हुए कर दी बड़ी लगती, यहां हुई चूक

Virat test

गौरतलब हो  कि विराट कोहली लंबे वक्त से कोई बड़ी पारी नहीं खेल  सके हैं।  इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनसे शतक की उम्मीद की जा रही थी लेकिन पहली पारी के  तहत तो विराट कोहली शून्य पर आउट हुए हैं।फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

Virat test

Share this story