Samachar Nama
×

PAK vs NZ: 18 साल  बाद पाकिस्तान दौरे पर  जाएगी न्यूजीलैंड, जानिए पूरा शेड्यूल 

PAK vs NZ-0--1

 जयपुर  स्पोर्टस डेस्क।। पाकिस्तान में   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  की वापसी होने जा रही  है । न्यूजीलैंड की टीम 18 साल  बाद  अब पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है।  पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी 20 सीरीज   होनी है जिसका शेड्यूल भी  जारी कर दिया गया है। पीसीबी ने    दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीजों  को लेकर जानकारी दी है।

Virender Sehwag  ने  हॉकी टीम को जीत की बधाई देते हुए कर दी बड़ी लगती, यहां हुई चूक
 


PAK vs NZ-0--1

बता दें कि  कीवी टीम  इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे    अंतर्राष्ट्रीय और पांच मैचों की टी 20  सीरीज  खेलेगी। तीन वनडे मैच  आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप    सुपर लीग का हिस्सा होंगे।पाकिस्तान के रावलपिंडी  क्रिकेट स्टेडियम में तीनों वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे, जबकि गद्दाफी स्टेडियम में पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के कुछ दिन बाद ही यूएई और ओमान में टी 20 विश्व कप खेला जाना है ।न्यूजीलैंड की टीम जिस समय में पाकिस्तान के दौरे पर होगी, उस वक्त      आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैच   यूएई में खेले जा रहे होंगे।

IND vs ENG: दूसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले  फैंस के लिए आई बुरी ख़बर 

PAK vs NZ-0--1

बता  दें कि आईपील    2021 के दूसरे चरण  के मैच19 सितंबर से शुरु होंगे, वहीं टी 20 विश्व कप  17  अक्टूबर  से  खेला जाना है। टी 20 विश्व कप  को ध्यान में रखते हुए   ।पाकिस्तान के लिए यह न्यूजीलैंड का दौरा काफी  अहम रहने वाला है ।
PAK vs NZ-0--1

हाल ही में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज  को दौरा किया   है, लेकिन बारिश की वजह से  मुकाबले नहीं हो सके। वहीं इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर   पाकिस्तान की टीम  को टी 20 सीरीज में हार का सामना  करना पड़ा था।पाकिस्तान कीटीम के लिए टी 20 विश्व कप की तैयारी के लिए हर सीरीज अहम रहने वाली है।

LIVE Ind vs Eng : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर होगा दारोमदार  

PAK vs NZ-0--1


न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का पूरा शेड्यूल-

वनडे सीरीज

पहला मैच, 17 सितंबर, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

दूसरा मैच, 19 सितंबर, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

तीसरा मैच, 21 सितंबर, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

टी20 सीरीज

पहला मैच, 25 सितंबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

दूसरा मैच, 26 सितंबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

तीसरा मैच, 29 सितंबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

चौथा मैच,1 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

पांचवां मैच, 3 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

Share this story