Samachar Nama
×

Kargil Vijay Diwas:साल 1999 में जब बॉर्डर पर सेना ने तो क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को चटाई धूल
 

-p1-1-22444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 1999 वो साल है जब भारत ने हर मामले में पाकिस्तान को धूल चटाई थी। 26 जुलाई 1999 का वो दिन है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में मात दी थी।भारतीय क्रिकेटर इससे पहले यानि 8 अक्टूबर 1999 में पाकिस्तान से बदला ले चुके थे। साल 1999 का क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में खेला जा रहा था और ये विश्व कप भारत और पाकिस्तान के युद्ध के बीच खेला गया ।

IND vs WI 1st ODI में बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगा फायदा, केंसिंग्टन ओवल में में ऐसा रहेगा पिच का हाल
 

-p1-1-22444

इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हर ओर से मात दी थी।मुकाबले की बात करें तो भारत की ओर से कमाल की बल्लेबाजी नजारा पेश किया गया। सचिन ने 45 रन की पारी खेली, वहीं राहुल द्रविड़ और कप्तान अजरुद्दीन ने कमाल का अर्धशतक लगाया।

World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख आई सामने, 15 अक्टूबर नहीं इस दिन होगा मुकाबला
 

-p1-1-22444

राहुल द्रविड़ ने 61 और कप्तान ने 59 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान के सामने 228 रन का लक्ष्य सेट किया, उन दिनों ये लक्ष्य बड़ा माना जाता था।मुकाबले में भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया ।वेंकटेश ने 5 विकेट अपने नाम किए थे वो उस दिन 5 विकेट नहीं बल्कि एक-एक गोली के समान लग रहा था ।

 IND vs PAK भारत पाकिस्तान मैच के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अहमदाबाद की जगह यहां पर होगा मैच, कारण हैं वेहद चौकने वाला

-p1-1-22444

हर भारतीय चाह रहा था कि टीम ऐसे ही लगातार विकेट निकालता जाए। वेंकटेश के अलावा जगवाल ने 3 और कुंबले ने दो विकेट झटके , पाकिस्तान के ऊपर दबाव  शुरु से ही नजर आ रहा था । कमाल की गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ये मैच 47रन से अपने नाम कर लिया।पाकिस्तान  के खिलाफ मिली इस धमाकेदार जीत की भारत में काफी ज्यादा चर्चा हुई  थी।

-p1-1-22444

Share this story