Samachar Nama
×

World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख आई सामने, 15 अक्टूबर नहीं इस दिन होगा मुकाबला

IND VS PAK22444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप 2023 में होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच की तारीख बदल गई है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच पहले 15 अक्टूबर को खेला जाना तय हुआ था, लेकिन तारीख बदलने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि जिस दिन भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है, उस दिन से नवरात्रि शुरू हो रही है।ऐसे मे इस मुकाबले को रीशेड्यूल किया जा सकता है । भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच किस तारीख को खेला जाएगा, इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

 IND vs PAK भारत पाकिस्तान मैच के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अहमदाबाद की जगह यहां पर होगा मैच, कारण हैं वेहद चौकने वाला

ind vs nz,india vs new zealand,ind vs nz live,ind vs nz odi,ind vs nz 1st odi,nz vs ind,ind vs nz live match,ind vs nz 2023,ind vs nz highlights,ind vs nz 1st odi 2023,ind vs sl,nz vs ind live,ind vs nz 1st odi live,ind vs nz dream11,ind vs nz odi highlights today,ind vs nz odi series,new zealand vs india,ind vs nz dream11 team,ind vs nz dream11 today,#pak vs nz,live ind vs nz live score,ind vs nz live match today,india vs new zealand live

नवरात्रि की वजह से भारत और पाकिस्तान का मैच विश्व कप में 14 अक्टूबर को खेला जा सकता है। बता दें कि आईसीसी और बीसीसीआई ने पिछले महीने विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान किया और इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को दी। इसके बाद ये अहमदाबाद के लिए हवाई किराए और होटल की दरें आसमान को छूने लगी है।अब मुकाबला एक दिन पहले कराए जाने से फैंस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

IND vs WI ODI में Virat Kohli महान Viv Richards का तोड़ेंगे रिकॉर्ड, बस अब करना होगा ये काम
 

PAK-11333111

सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है।ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने राय दी है कि मैच एक दिन पहले कराया जाए क्योंकि इसके लिए भी भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात रहेगा।विश्व कप का अपना पहला मैच भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है।

IND vs WI में से ODI में किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी, जानिए हेड टू हड रिकॉर्ड
 

Ind vs pak

पाकिस्तान के दो मैच छह और 12 अक्टबूर को हैदराबाद में होंगे ।भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराए जाने से बाबर आजम की टीम को अभ्यास के लिए एक दिन काम मिलेगा। इस बीच बीसीसीआई ने विश्व कप के मैचों की मेजबानी कर रहे सभी प्रदेश संघों की बैठक दिल्ली में शुक्रवार को बुलाई है ।इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख में बदलाव पर भी बात होगी।

ind vs pak-1-1-11

Share this story