Kuldeep Yadav की फिरकी के आगे कंगारू बैटर हुआ चारों खाने चित्त, वीडियो में देखें जादुई बॉल कैसे स्टंप में घुसी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए।ऑस्ट्रेलिया को 269 रनों तक सीमित रखने में मंहत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वैसे कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी को जिस गेंद पर आउट किया ,उसकी काफी चर्चा है ।कंगारू पारी में 6 विकेट गिर चुके थे और एलेक्स कैरी के सामने अपनी टीम को संभालने की चुनौती थी ।
एलेक्स कैरी संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाने के प्रयास में लगे थे। लेकिन कुलदीप यादव की एक स्पिन डिलीवरी के सामने वह पूरी तरह से बेबस हो गए। गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कुलदीप यादव की इस जादुई गेंदबाजी की तारीफ सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं ।
Team India को लगा करारा झटका, WTC Final से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
लगातार कुलदीप यादव को लेकर क्रिकेट फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं।चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 49 ओवर में 10 विकेट पर 269 रन बनाए। कंगारू टीम के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली।
क्यों KL Rahul अचानक मैदान से हुए बाहर, Ishan Kishan को संभालनी पड़ी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
वहीं एलेक्स कैरी ने 38 और ट्रेविस हेड ने 33 रन की पारी का योगदान दिया । दूसरी ओर भारत के लिए कुलदीप यादव के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।कुलदीप यादव भारतीय पिचों पर विरोधी टीम के लिए काल साबित होते हैं ।ऐसा कुछ एकबार फिर देखने को मिला है।
What a ball from Kuldeep Yadav, absolute croker - Top class delivery from Kuldeep. pic.twitter.com/rozkpW8reJ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 22, 2023
Peach of a Delivery by Kuldeep Yadav to dismiss Alex Carey 🔥pic.twitter.com/9vxNV4fJ81
— Kriti Singh (@kritiitweets) March 22, 2023