क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गया है।भारतीय टीम के मैच विनर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। ख़बरों की माने तो श्रेयस अय्यर को चोट के चलते सर्जरी करानी पड़ेगी।
क्यों KL Rahul अचानक मैदान से हुए बाहर, Ishan Kishan को संभालनी पड़ी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
इस कारण वह मैदान से अगले 4-5 महीने बाहर रहने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वह अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में वापसी कर सकते हैं।आईपीएल में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं । रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रेयस अय्यर को सर्जरी कराना जरूरी है। श्रेयस अय्यर को इलाज के लिए लंदन जाना पड़ सकता है।हालांकि अगर इलाज भारत में संभव हो सका तो फिर यहीं किया जाएगा।
LIVE मैच में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में Virat Kohli ने किया लुंगी डांस, वायरल हो रहा VIDEO
श्रेयस अय्यर पूरे आईपीएल 2023 सीजन से बाहर होते हैं तो कोलकाता नाइट राइडर्स को नए कप्तान का ऐलान करना होगा।बता दें कि श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में पीठ दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया स्कैन में सामने आया कि उन्हें सर्जरी करानी की जरूरत है ।
Shikhar Dhawan ने क्रिकेट छोड़ एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम, इस पॉपुलर टीवी सीरियल में आएंगे नजर
इससे पहले भी श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। चोट ठीक होने के बाद ही उन्हें टीम में वापसी की थी।लेकिन एक बार फिर चोट ने खिलाड़ी की मुश्किलें ही बढ़ा दी हैं।चोटों की वजह से श्रेयस अय्यर का करियर भी काफी प्रभावित हुआ है।
IND VS AUS: तीसरे वनडे से बाहर होंगे Suryakumar Yadav, इस धाकड़ खिलाड़ी को मौका मिलना तय