Samachar Nama
×

Kane Williamson को किस्मत ने दिया धोखा, पिछले 12 साल के करियर में पहली बार घटी ये घटना, देखें वीडियो
 

kane williamson,williamson,kane williamson 238,kane williamson 200,kane williamson test,kane williamson lords,captain kane williamson,kane williamson batting,kane williamson 132 lords,kane williamson birthday,kane williamson sad shorts,virat kohli kane williamson,kane williamson conference,kane williamson conference today,williamson birthday with fans,25 questions with williamson,kane willi

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन इन दिनों शानदार फॉर्म में रहे हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने लगातार शतक जड़ने का काम किया।हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केन विलियमसन की किस्मत ने धोखा दे दिया।वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सबकी नजरें केन विलियमसन पर थीं, लेकिन वह बदकिस्मती से बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।केन विलियमस ने दुर्भाग्यवश रन आउट होकर अपना विकेट गंवाया।

जब सचिन तेंदुलकर ने खेली बेमिसाल पारी, पाकिस्तान के अख्तर, वसीम और वकार की उधेड़ी बखिया, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

टेस्ट में अक्सर बल्लेबाज रन आउट होते नजर आते हैं, लेकिन 2012 के बाद से ही विलियमसन की किस्मत उन पर काफी मेहरबान थी और इसलिए यह पहला मौका है, जब वह रन आउट हुए हों। अपने 14 साल के टेस्ट करियर में केन विलियमसन महज तीसरी बार रन आउट के जरिए आउट हुए हैं।

श्रेयस-ईशान को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद करोड़ों का घाटा, ये सुविधाएं भी नहीं मिल सकेंगी
 

https://samacharnama.com/

सोशल मीडिया पर केन के रन आउट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।केन विलियमसन कंगारू घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क गेंद पर मिड ऑफ से रन चुराने के लिए दौड़े लेकिन दूसरे छोर पर खड़े विल यंग से तालमेल की कमी हुई और विलियम्सन लाबुशाने के डायरेक्ट हिट के चलते अपना विकेट खो बैठे।

WPL 2024 RCBW vs DCW Live Score आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

https://samacharnama.com/

दोनों के बीच मिचेल स्टार्क भी फंसे नजर आए थे, लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नजर नहीं आई।मुकाबले में केन विलियमसन के आउट होने के बाद कीवी टीम की उम्मीदें बिखर गईं।बल्लेबाज रचिन रविंद्र भी खाता खोलने में सफल नहीं हो सके।वहीं शुरुआती 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।ऑस्ट्रेलिया के 383 रनों के जवाब में कीवी टीम की पहली पारी 179 रनों पर जाकर सिमट गई। कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने जरूर 79 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। मैथ्यू हेनरी ने 42 रन बनाए।

 https://samacharnama.com/


 

Share this story

Tags