Samachar Nama
×

Jos Buttler का T20 क्रिकेट में धमाका, इतिहास रचकर इंग्लैंड के लिए बने नए 'सिक्सर किंग'
 

Jos Buttler t20

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने टी 20 क्रिकेट में बड़ा धमाका कर दिया है । बटलर ने इस प्रारूप में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।उन्होंने इस मामले में एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ दिया है। जोस बटलर  ने यह कारनामा द हंड्रेड  में करके दिखाया है ।इस टूर्नामेंट में बटलर का बल्ला जमकर बोल रहा है। जोस बटलर टी 20  क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं।

भारत के स्टार खिलाड़ी ने चुपके से कश्मीरी लड़की से रचाई शादी, इस VIDEO से खुला राज
 

T20 World Cup 2022 Jos Buttler-111111

जोस बटलर के नाम 376 मैचों कुल 441 छक्के दर्ज हो गए हैं । जोस बटलर ने यह मुकाम  द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स  की ओर से खेलते हुए हासिल किया है। जोस बटलर ने इस मामले में एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा है।  इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी ने अब तक टूर्नामेंट में जमकर  बल्ले से जलवा दिखाया ।

IND vs WI 2nd T20 टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार कौन, कप्तान पांड्या ने दिया ये जवाब
 

ENG VS NED jos buttler---111

दो मैचो में 183  के स्ट्राइक रेट से 99 रन कूट दिए हैं।जोस बटलर के लिए क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप जमकर रास आता है ।बटलर ने  अब तक कुल मिलकर 376 टी 20 मैच खेले हैं ।इस दौरान उनके बल्ले से 144 के लाजवाब स्ट्राइक रेट  से 10,232 रन बनाए हैं ।

IND vs WI 2nd T20I Highlights वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरे मैच में भारत को रौंदा, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त
 

ENG VS NED jos buttler---11

टी 20 क्रिकेट में वह छह शतक और 73 अर्धशतक जड़ चुके हैं।टी 20  क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में जोस बटलर 11 वें स्थान पर हैं।आईपीएल में जोस बटलर  बल्ले से  जलवा दिखा चुके हैं ।उन्होंने  आईपीएल 2023  सीजन के तहत 14 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए थे । उन्होंने चार बार अर्धशतक जड़े।वहीं उनका हाईस्कोर 95 रन रहा है।

jos

Share this story