Samachar Nama
×

IND vs WI 2nd T20I Highlights वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरे मैच में भारत को रौंदा, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त
 

ind

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी 20 मैच में 2 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।इससे पहले सीरीज के पहले टी 20 मैच में विंडीज ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। पहले टी 20 मैच के तहत गयाना में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।

World Cup पर आई PAK से आई बड़ी ख़बर, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

ind vs wi 2nd t20 highlights111111111112299.JPG

पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। ईशान किशन ने 23गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली।

 Suryakumar Yadav ने T20I में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐतिहासिक मैच में हुए फ्लॉप

ind vs wi 2nd t20 highlights111111111112299.JPGind vs wi 2nd t20 highlights111111111112299.JPGind vs wi 2nd t20 highlights111111111112299.JPG

कप्तान हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 24 और अक्षर पटेल ने 12 गेंदों में 14 रन बनाए।विंडीज की ओर से अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारिया शेफर्ड 2-2 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 18.5 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बना सकी।

IND vs WI 2nd T2O Live टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी
 

ind vs wi 2nd t20 highlights111111111112299.JPG

वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली।शिमरोन हेटमायर ने 22 गेंदों में 22 और रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। काइल मेयर्स ने 7 गेंदों में 15 और अकील हुसैन ने 10 गेंदों में 16 रन की पारी खेली।भारत के लिए गेंदबाजी में कप्तान हार्दिक पांड्या ने कमाल किया और तीन विकेट हासिल किए। वहीं युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए।अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार 1-1 विकेट लिए।
ind vs wi 2nd t20 highlights111111111112299.JPG

Share this story