Samachar Nama
×

IND VS ENG टेस्ट सीरीज में Joe Root का  बड़ा कारनामा, द्रविड़ को छोड़ा पीछे
 

joe root

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। लॉर्ड्स टेस्ट मैच  के दूसरे दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट   48 रन बनाकर नाबाद लौटे । जो रूट ने अपनी इस पारी   के दौरान   एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो रूट ने   मैच के दूसरे दिन भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही  सीरीज  में 2000 रन पूरे किए । बता दें कि दोनों देशों के बीच खेली जा रही  इस टेस्ट सीरीज में  जो रूट के नाम  अब दो हजार रन हो गए हैं ।

 IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान Virat Kohli ने  उठाए यह कदम, हर किसी को हुई हैरानी 
 


joe root

ऐसा करने वाले वह कुल चौथे जबकि इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बने । सीरीज में सबसे ज्यादा  रन भारतीय  दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने   2535 रन बनाए थे। इसके बाद सुनील गावस्कर का नाम आता है जिन्होंने  2483 रन बनााए थे। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान  एलिस्टेयर कुक हैं जिन्होंने   2431 रन बनाए।  2000 रन के साथ कुक चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

IND vs ENG  लॉर्ड्स की बालकनी में  Virat Kohli ने किया नागिन डांस, देखें वायरल PHOTO

joe root test
वहीं उनके  बाद 1950 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ का नाम है। जो रूट ने   यहां  राहुल  द्रविड़ कोही पीछे छोड़ा है।बता दें कि जो रूट इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं । पहले टेस्ट मैच के तहत  ही  जबरदस्त  बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक और शतक जड़े थे।

Ind vs Eng  James Anderson ने फिर बरपाया कहर, 5 विकेट लेकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

joe root test

बता दें कि  लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तहत  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।  मुकाबले  में भारत की पहली पारी  364 रनों पर सिमटी।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक   इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर 3 विकेट खोकर   119 रन रहा है।

joe root test

Share this story