Samachar Nama
×

Ind vs Eng  James Anderson ने फिर बरपाया कहर, 5 विकेट लेकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

James Anderson VS Mohammed Siraj

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच   के तहत भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है। जेम्स एंडरसन ने एक पारी में 5 विकेट लेकर  रिकॉर्ड्स झड़ी लगाकर रख दी । बता दें कि भारत की पहली पारी   364 रनों पर जाकर सिमटी है जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट  जेम्स एंडरसन ने लिए।

IND VS ENG बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर  Rishabh Pant ने तोड़ा  Ms Dhoni का रिकॉर्ड
 


James Anderson Rohit Sharma --

39 वर्ष जेम्स एंडरसन ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान करने का काम किया । खेल के पहले दिन तो भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा था लेकिन दूसरे दिन   जेम्स एंडरसन की अगुवाई में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की । जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स  में 29 ओवर में  62 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और 7 ओवर इस दौरान मेडन भी फेंके ।  

IND VS ENG Ajinkya Rahane का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, बल्लेबाज पर गिर सकती है गाज 

James Anderson Rohit Sharma --

जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे,  ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया। जेम्स एंडरसन ने   31 वीं बार फाइव विकेट लेने का कारनामा किया है और यहां  मौजूदा समय में सक्रीय गेंदबाजों    आर अश्विन को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 30 बार यह कारनामा किया है। जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पांचवीं बार एक पारी में  5 विकेट लेने का कमाल किया और  उन्होंने यहां दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की बराबरी की है।

IND VS ENG लॉर्ड्स में  364 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी, एंडरसन ने लिए 5 विकेट

600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने  James anderson

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं । उनसे आगे इयान बॉथम हैं जिन्होंने 7 बार यह कारनामा किया है । टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में एंडरसन दूसरे स्थान पर आ गए हैं । उनसे आगे रिचर्ड हेडली हैं जिन्होंने   36 बार यह कारनामा किया है ।वहीं एंडरसन    31 बार ऐसा करके दूसरे नंबर हैं।  इसके बाद ग्लने मैक्ग्रा का नाम है जिन्होंने 29 बार ऐसा किया है। वहीं इयान बॉथम ने   27 और डेल स्टेन ने  26 बार यह कारनामा किया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले James Anderson को मिली कोच बनने की सलाह

Share this story