Samachar Nama
×

T20 World Cup 2024 में दमदार प्रदर्शन का Jasprit Bumrah को मिला बड़ा ईनाम, आईसीसी ने खुद कर दिया ऐलान 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।टीम इंडिया के लिए पूरे टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक प्रदर्शन किया और उन्हें दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। यही नहीं टी 20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन का एक और ईनाम जसप्रीत बुमराह को मिला है। आईसीसी ने बुमराह को खास सम्मान दिया है।

 क्या Rohit Sharma से अनजाने में हो गया तिरंगे का अपमान, जानिए आखिर क्यों खड़े हुए सवाल 

https://samacharnama.com/

आईसीसी ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जून महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। जसप्रीत बुमराह की गिनती खतरनाक गेंदबाजों में होती है। टी 20 विश्व कप में उन्होंने अपने प्रदर्शन से ऐसा ही कुछ करके दिखााया।टी 20 विश्व कप में बुमराह ने भारतीय टीम को तब विकेट निकालकर दिए, जब सबसे ज्यादा विकेट की जरूरत थी। टूर्नामेंट के किसी भी मैच को उठाकर देख लीजिए, बुमराह के विकेट की वजह से ही टीम इंडिया मैच में वापसी कर पाई।

T20 World Cup के बाद भगवान की भक्ति में लीन हुए कोहली, पत्नी अनुष्का संग लंदन के इस्कॉन मंदिर पहुंचे, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

जसप्रीत बुमराह ने ही ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारे हुए मैच में टीम को वापसी दिलाई थी। पूरे टूर्नामेंट में बुमराह ने कुल 8 मैच खेले थे, इस दौरान 4.17 की इकोनॉमी रेट से बुमराह ने 15 विकेट झटके थे।

https://samacharnama.com/

टी 20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की । विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को दुनिया का आठवां अजूबा करार दिया। विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन बुमराह इस प्रारूप में भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे।

Ind vs Zim जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा टी 20 मैच कब खेलेगी टीम इंडिया, सीरीज 1-1 की बराबरी पर
 

https://samacharnama.com/

 

 


 

Share this story

Tags