शानदार था नजारा जब इमरान खान के साथ अमिताभ बच्चन ने किया था डांस, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इमरान खान ने पाकिस्तान को पहली बार विश्व कप जिताया था।उन्होंने साल 1992 को पाकिस्तान को विश्व चैंपियन बनाया था। इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट को काफी योगदान दिया। साथ ही उन्होंने कई वजहों से चर्चा बटोरी है। इमरान ने क्रिकेट के अलावा राजनीति के क्षेत्र में भी काम किया।वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे ।वैसे इन सब बातों के बीच अब पाकिस्तान के इमरान खान और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की मुलाकात के बारे में बताने जा रहे हैं।
Arshdeep Singh ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

इमरान खान और अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां ये दोनों मशहूर सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के सूफी गानों का आनंद ले रहे हैं।80 के दशक में दो दिग्गजों की मुलाकात शौकत खानुम मेमोरियल ट्रस्ट के फंडराइजर इवेंट के दौरान हुई थी ।मौके पर दोनों दिग्गज नुसरत फतेह अली खान की महफिल का हिस्सा बने, जो वीडियो वायरल हो रहा है ।उसके मुताबिक नुसरत यहां तुम नुसरत यहां तुम एक गोरख धंधा हो... गाना गाते नजर आ रहे हैं।
टेस्ट सीरीज से पहले Team India को झटका, अचानक दक्षिण अफ्रीका दौरा छोड़ भारत लौटे विराट कोहली

इमरान खान गायकी में मशगूल हैं और अमिताभ बच्चन पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं।इमरान खान और अमिताभ बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुका है।वैसे आपको बता दें कि इमरान खान निजी जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं।
IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस को दिया झटका

इमरान खान ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं, जिनके साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला। इसके बाद इमरान खान ने 42 साल की टीवी पत्रकार रेहम खान से 2015 के जनवरी में निकाह किया, लेकिन इसी साल अक्टूबर में उनका रिश्ता टूट गया था। 2018 में 18 फरवरी को बुशरा से तीसरी शादी की।

Ustad Nusrat Fateh Ali Khan, live in concert - Imran Khan & Amitabh Bachchan in the audience@SrBachchan @ImranKhanPTI pic.twitter.com/83DHNeSBHu
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) July 31, 2018

