Arshdeep Singh ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। भारत ने आखिरी वनडे मैच को 78 रनों से जीतने के साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। भारत की जीत में बल्ले से जहां संजू सैमसन ने शतक जड़ते हुए योगदान दिया, जबकि गेंदबाजी से अर्शदीप सिंह ने कमाल किया। अर्शदीप सिंह ने मुकाबले में चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
टेस्ट सीरीज से पहले Team India को झटका, अचानक दक्षिण अफ्रीका दौरा छोड़ भारत लौटे विराट कोहली

भारत और दक्षिण की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले बल्लेबाजों की सूची में अर्शदीप सिंह भी शामिल हो गए हैं।अर्शदीप सिंह अब तक दो बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं।इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है, जिन्होंने भी दो बार ऐसा किया था।
IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस को दिया झटका

वहीं इस मामले में युजवेंद्र चहल टॉप पर कायम है।युजवेंद्र चहल ने तीन बार ऐसा किया था।वहीं संयुक्त रूप से कुलदीप यादव भी तीन बार ऐसा कारनामा करके टॉप पर मौजूद हैं।अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक प्रदर्शन ही करके दिखाया।
Test सीरीज से पहले Shubman Gill ने शतक जड़कर मचाया तहलका, दक्षिण अफ्रीकी खेमे में फैल गया खौफ

अर्शदीप सिंह ने तीन मैचों में 10 विकेट लिए । वह दक्षिण अफ्रीका में एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे गेंदबाज बन गए हैं ।मुनाफ पटेल 2010-11 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 11 विकेट झटके थे, जो अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड है।


