Samachar Nama
×

Test सीरीज से पहले Shubman Gill ने शतक जड़कर मचाया तहलका, दक्षिण अफ्रीकी खेमे में फैल गया खौफ
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी अभ्यास मैच खेल रहे हैं। प्रैक्टिस मैच के तहत ही स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। यही नहीं दमदार शतक जड़कर उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खेमे में दहशत फैला दी है।तीन दिन के टीम में हुए प्रैक्टिस मैच में तीसरे नंबर पर खेलने गिल उतरे, जहां उन्होंने शतक जड़ा।

'ये शतक उनका करियर बदल देगा' संजू सैमसन को लेकर की गई बड़ी भविष्यवाणी
 

https://samacharnama.com/

ओवल में हुए इस अभ्यास मैच से मीडिया को भी दूर रखा गया।पहले टेस्ट के मेजबान सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क से यह जगह 45 मिनट की दूरी पर है। टीम इंडिया के हेड कोच और टीम प्रबंधन ने बाहरी लोगों को मैदान के भीतर आने नहीं दिया।

संजू की आंधी के बाद अर्शदीप ने किया काम-तमाम, भारत ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर सीरीज पर जमाया कब्जा
 

https://samacharnama.com/

कहीं ना कहीं अपनी टीम की तैयारी और रणनीति को उन्होंने गुप्त ही रखा है। वैसे आपको बता दें कि भारतीय टीम बंद दरवाजे की भीतर अभ्यास की प्लानिंग अपनाती हुई पहले भी आई है। शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी  इस मैच में अर्धशतक जमाया है।

सचिन तेंदुलकर का है 100 करोड़ का आलीशान घर, गैराज में खड़ी रहती ये लग्जरी कारें
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से कौन ओपन करेगा या सवाल है। गिल रोहित के साथ ओपनिंग करते रहे हैं।वहीं हाल ही के समय में टेस्ट डेब्यू करने वाली जायसवाल भी इस नंबर पर खेलने के दावेदार हैं।हालांकि रोहित के साथ जायसाल ओपन करते हैं तो शुभमन गिल नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।पहली बार टेस्ट  टीम में शामिल रितुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags