Samachar Nama
×

Ishan Kishan Birthday करोड़ों के मालिक हैं ईशान किशन, जीते लग्जरी लाइफ और रखते हैं महंगी गाड़ियों का शौक
 

Ishaan Kishan 11112331111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं ।ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना में हुआ था। ईशान ने घरेलू क्रिकेट और आईपील में धमाल मचाते हुए टीम इंडिया तक का सफर तय किया है। ईशान किशन ने हाल के समय में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है। यही नहीं वह आगामी समय में होने वाले एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

कौन है Ishan Kishan की गर्लफ्रेंड, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
 

Ishaan Kishan 111123311111111111.JPG

बता दें कि ईशान किशन बेहद ही प्रतिभवान खिलाड़ी हैं ।उन्होंने कम समय में अपनी छाप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छोड़ी है। ईशान किशन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर वनडे मैच के तहत दोहरा शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में तहलका मचाया था।ईशान किशन बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। यही नहीं वह करोड़ों के मालिक हैं। पिछले साल के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो ईशान किशन की साल 2022 में नेट वर्थ 45 करोड़ थी।

Smriti Mandhana Birthday: 27 साल की हुईं स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना, जानिए कौन सी उपलब्धि हैं इनके नाम
 

Ishaan Kishan 111123311111111111.JPG

वहीं उनकी कमाई का सोर्स  क्रिकेट से मिलने वाली मैच फीस, लीग क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 15.25 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद से भारतीय खिलाड़ी की कमाई काफी बड़ी है।

IND vs WI Test: विराट कोहली का 500 वें मैच में शतक आना तय, मुकाबले से पहले बड़ी भविष्यवाणी
 

Ishaan Kishan 111123311111111111.JPG

ईशान किशन करोड़ों के मालिक हैं और इसलिए महंगी लग्जरी कारों का भी शौक रखते हैं।ईशान किशन के कार कलेक्शन में  Ford Mustang, BMW 5 series और Mercedes Benz C-Class जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।ईशान किशन हैंडसम क्रिकेटरों में से एक हैं और उनकी फिटनेस भी जबरदस्त है।

Ishaan Kishan 111123311111111111.JPG

Share this story