Samachar Nama
×

IPL 2025 केएल राहुल के हाथों से जाएगी LSG की कप्तानी, ये दो खिलाड़ी हैं दावेदार 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2025 से पहले कई टीमों में बड़े बदलाव होने की संभावना पहले से ही है।अब ख़बर यह भी आई है कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों से लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी जा सकती है। हाल ही में राहुल ने टीम के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की थी। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के ही दो खिलाड़ी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं, जिसमें एक भारतीय और एक विदेशी बल्लेबाज शामिल है।ख़बरों के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को रिटेन तो करेगी, लेकिन वो टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते दिखेंगे।

बांग्लादेश सीरीज से पहले Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, क्या करेंगे अब कप्तान रोहित
 

https://samacharnama.com/

केएल राहुल कप्तानी के दबाव से हट रहे हैं क्योंकि वह टीम के लिए बल्ले से योगदान देना चाहते हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि आईपीएल 2024 में टीम की कप्तानी कौन करेगा।टीम से जुड़े सूत्रों ने केएल राहुल को रिटेन किए जाने की पुष्टि तो की है, लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं सौंपी जाएगी।

जेल जाने के खतरे के बीच Shakib Al Hasan को आईसीसी ने दी कड़ी सजा, मैदान पर की थी ये हरकत
 

https://samacharnama.com/

स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन दो ऐसे नाम हैं, जो कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।केएल राहुल ने सोमवार को ही लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात आधिकारिक थी।

Shikhar Dhawan आईपीएल से भी ले चुके हैं संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
 

https://samacharnama.com/

कप्तान और रिटेंशन विषयों पर चर्चा की गई।केएल राहुल की कप्तानी में आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था।एक मुकाबले में गोयनका और राहुल के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी। रिपोर्ट्स में बताया गया कि गोयनका राहुल की कप्तानी से खुश नहीं थे। केएल राहुल की ऑन कैमरा क्लास लगाने के चलते संजीव गोयनका को ट्रोल होना पड़ा था।इस घटना के बाद ही यह कहा गया कि केएल राहुल और फ्रेंचाइजी के संबंध अच्छे नहीं हैं।

Shikhar Dhawan आईपीएल से भी ले चुके हैं संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags