बांग्लादेश सीरीज से पहले Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, क्या करेंगे अब कप्तान रोहित
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अगले महीने भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।19 सितंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम ने भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है, जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी टेंशन बढ़ सकती है। बता दें कि भारत दौरे से पहले बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।
जेल जाने के खतरे के बीच Shakib Al Hasan को आईसीसी ने दी कड़ी सजा, मैदान पर की थी ये हरकत
बांग्लादेश ने सबको चौंकाते हुए पहली बार टेस्ट में पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धूल चटाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश के पास पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का ऐतिहासिक मौका है।पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की जीत में मुशफिकुर रहीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का योगदान रहा, साथ ही मेहदी हसन का ऑलराउंडर प्रदर्शन ।
Shikhar Dhawan आईपीएल से भी ले चुके हैं संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
मुशफिकुर रहीम ने जहां 191 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में योगदान दिया।वहीं मेहदी हसन मिराज ने गेंद और बल्ले दोनों से टीमों के लिए कमाल किया।उन्होंने जहां पांच विकेट झटके और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
Shikhar Dhawan आईपीएल से भी ले चुके हैं संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
ये दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।ऐसे में माना जा रहा है कि वह टीम इंडिया के लिए भी खतरा बन सकते हैं।कप्तान रोहित शर्मा को संभावित खतरे से बचने के लिए पहले ही इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनानी होगी। बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।बांग्लादेश की टीम में भारत दौरे पर वहीं खिलाड़ी आएंगे जो इन दिनों पाकिस्तान में खेल रहे हैं।