Samachar Nama
×

IPL 2023: कंगारू दिग्गज ने धोनी की CSK को लेकर खड़े किए सवाल, टीम को बताया को 'डैड आर्मी'
 

CSK 01-1--11--1-11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में ही चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी। इस मुकाबले से पहले कंगारू दिग्गज ने चेन्नई सुपरकिंग्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने चेन्नई सुपरकिंग्स पर बड़ा बयान दिया है । स्टार स्पोर्ट्स  पर बात करते हुए मैथ्यू हेड ने  कहा कि, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू जैसे दो अनुभवी खिलाड़ी हैं।

PAK VS AFG: पहली बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चटाई धूल, हार के साथ जुड़े ये 4 शर्मनाक रिकॉर्ड
 

"CSK-1--1110101" "CSK 01-1--11--1-111111222211111" "CSK-1-1-1-11-111" "CSK 01-1--11--1-1111112222"

धोनी ने इन दोनों खिलाड़ी पर उम्र को लेकर तंज कसा है।मैथ्यू हेडन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स  में पिछली बार की तरह ही इस बार भी दो अनुभवी खिलाड़ी है , धोनी और रायडू की उम्र को लेकर उन्होंने कहा कि , इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में होने से टीम अनुभव से भर जाएगी। या पिछली बार की तरह ही टीम का बेकार प्रदर्शन जारी रहेगा। मैथ्यू हेडन ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 'डैड आर्मी' भी बताया।

WPL 2023 में 20 वर्षीय इस गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, हैट्रिक लेने का किया कारनामा 
 

"CSK-1--1110101" "CSK 01-1--11--1-111111222211111" "CSK-1-1-1-11-111" "CSK 01-1--11--1-1111112222"

गौरतलब हो कि सीएसके ने पिछले सीजन यानि आईपीएल 2022 में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन रहा था। टीम ने खेले 14 मैचों में 4 मुकाबले जीते थे,जबकि 10 मुकाबलों में टीम को हार का सामना कर पड़ा था।बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है ।

WPL 2023 issy wongMI-W vs UPW-W, Match Highlights: यूपी वॉरियर्स को रौंदकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, 72 रनों से जीता एलिमिनेटर मैच
 

"CSK-1--1110101" "CSK 01-1--11--1-111111222211111" "CSK-1-1-1-11-111" "CSK 01-1--11--1-1111112222"

मुंबई इंडियंस ने जहां सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीते हैं, वहीं  चेन्नई सुपरकिंग्स अब तक चार बार ट्रॉफी जीत चुकी है।आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स का कैसा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।महेंद्र  सिंह धोनी काफी उम्रदराज हो चले हैं  और ऐसे में उनके लिए  आईपीएल 2023 आखिरी सीजन साबित हो सकता है। 

"CSK-1--1110101" "CSK 01-1--11--1-111111222211111" "CSK-1-1-1-11-111" "CSK 01-1--11--1-1111112222"

Share this story