Samachar Nama
×

IPL 2021 KKR vs DC दिल्ली कैपिटल्स ने   जीत के लिए  केकेआर को दिया 128 रनों का लक्ष्य
 

IPL 2021

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के    41 वें मैच के तहत    कोलकाता   नाइटराइडर्स और  दिल्ली कैपिटल्स  के बीच भिड़ंत हो रही है।   शारजाह में खेले जा रहे इस मैच के तहत   दिल्ली कैपिटल्स ने पहले  बल्लेबाजी  करते हुए एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। बता दें कि मैच  में  केकेआर ने टॉस जीतकर पहले    गेंदबाजी करना चुना ।

PBKS vs MI Dream 11 Team Prediction इन  11 खिलाड़ियों पर दांव लगाना रहेगा सही, जानें किसे बनाए कप्तान
 

KKR VS DC--1.JPG

पहले  खेलते हुए दिल्ली की टीम    10 ओवर  में 9 विकेट पर 127 रन बनाने  में कामयाब रही । वैसे दिल्ली कैपिटल्स के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका ।    दिल्ली कैपिटल्स के लिए    कप्तान संजू सैमसन ने    36 गेंदों में   39 रनों  पारी खेली।इस दौरान उन्होंने   तीन चौके भी लगाए।वहीं   स्टीव स्मिथ ने भी  34 गेंदों में 4 चौके की मदद से  39 रनों की पारी खेली।

    IPL 2021, KKR vs DC जानिए किन बदलाव के साथ उतरीं कोलकाता -दिल्ली ,देखें प्लेइंग XI


KKR VS DC--1.JPG

इसके अलावा शिखर धवन ने  20 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।  दूसरी ओर केकेआर के लिए     लॉकी फर्ग्यूसन , सुनील नरेन और  वेंकटेश अय्यर ने    2-2 विकेट लिए हैं। केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले टिम साऊदी  ने एक विकेट लिया। बता दें कि केकेआर  के  गेंदबाजों ने अपना काम कर  दिया। अब जीत की जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर रहने वाली है।

IPL 2021 MI और PBKS के बीच मैच में कैसी होगी पिच, जानें मौसम का हाल 

KKR VS DC--1.JPG

 केकेआर के सामने जीत के लिए ज्यादा  बड़ा लक्ष्य नहीं है।वैसे भी शारजाह का मैदान  छोटा हैं जहां रन बनाए जा सकते हैं, लेकिन फिर भी दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के आगे   केकेआर को जीत के लिए  जोर लगाना होगा। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ जाना लगभग तय है और ऐसे में  वह हार भी जाती हैतो उसके लिए  प्लेऑफ में जाने के मौके होंगे, लेकिन  केकेआर को जीत दर्ज करने के साथ ही प्लेऑफ की रेस में बने रहना होगा।

KKR VS DC--1.JPG

Share this story