IPL 2021, KKR vs DC जानिए किन बदलाव के साथ उतरीं कोलकाता -दिल्ली ,देखें प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 के 41 वें मैच के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। शारजाह के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के तहत कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मौजूदा सीजन के तहत दिल्ली की टीम की तो प्लेऑफ में पहुंचने की जगह पक्की है क्योंकि वह 8 जीत के साथ सीजन में 16 अंक अर्जित कर चुकी है।
केकेआर को प्लेऑफ के लिए संघर्ष करना होगा क्योंकि उसके 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। माना जा रहा है कि आज के मैच के तहत कोलकाता और दिल्ली के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कोलकाता और दिल्ली के बीच जितने भी मैचों के तहत भिड़ंत हुई हैं उनमें से केकेआर और दिल्ली ने 7-7 मैच जीते हैं ।दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रही है।

दिल्ली की टीम के पास आज यहां रिकॉर्ड बराबर करने का मौका होगा। बता दें कि दिल्ली की टीम ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता और ऐसे में उसकेलिए टूर्नामेंट अहम है।केकेआर वैसे तो पहले चैंपियन बन चुकी है लेकिन इयोन मॉर्नग की कप्तानी में खिताब नहीं जीत सकी है।

प्लेइंग इलेवन --
केकेआर की तरफ से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को डेब्यू का मौका मिला है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में चोटिल आंद्रे रसेल की जगह मौका दियागया है इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह संदीप वारियर खेल रहे हैं.ॉ। वहीं दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के चोटिल होने की वजह से स्टीव स्मिथ को मौका दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और आवेश खान.
कोलकाता नाइट राइडर्स – शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, टिम साउथी, सुनील नरेन, वरूण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर और लॉकी फर्ग्यूसन


