Samachar Nama
×

IPL 2021, SRH Vs CSK चेन्नई से  भिड़ेंगी हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI  
 

SRH Vs CSK0011-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।. आईपीएल 2021 के      44 वें मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स  से होगा।सीएसके  लगातार तीन मैच जीतकर  नॉकउट में जगह पक्की कर चुकी है , वह  अंक तालिका में 16     अंक लेकर टॉप पर मौजूद है।वहीं दूसरी ओर हैदारबाद के लिए  यह सीजन  खराब  रहा है और वह  प्लेऑफ की रेस से   बाहर  हो चुकी है।

IPL  से मिला एक और  खतरनाक गेंदबाज, टीम इंडिया का बन सकता है भविष्य
 

हैदराबाद ने अपने अब तक 2 मैच ही जीते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैदान पर  सम्मान  बचाने उतरेगी और टूर्नामेंट सुखद अंत करना चाहेगी। दोनों टीमों की बात की जाए तो चेन्नई के लिए   सलामी जोड़ी  रितुराज गायकवाड़ और  फाफ डुप्लेसिस शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।गायकवाड़ ने    पिछली तीन पारियों में   40,38 और 88 रन बनाए हैं।

IPL 2021  सीजन की 7 वीं जीत दर्ज कर RCB ने प्लेऑफ की दावेदारी की मजबूत, जानिए Points Table का हाल 

वहीं   मध्यक्रम में   टीम के पास सुरेश रैना, अंबाती  रायडू  और मोईन अली हैं। हालांकि धोनी के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। निचले क्रम में रविंद्र जडेजा बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर  रहे हैं। वहीं गेंदबाजी  में  टीम के पास  शार्दुल ठाकुर ,दीपक चाहरऔर जोश हेजलवुड हैं।वहीं स्पिनर  के रूप में मोईन  अली और जडेजा ही होंगे।

IPL 2O21, RR vs RCB आरसीबी ने दर्ज की धमाकेदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को  7 विकेट से हराया
 

SRH-1-101101-1-1--

दूसरी ओर हैदराबाद की बात की जाए तो डेविड वॉर्न की जगह    मैदान पर उतरे जेसन रॉय  ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया।  कप्तान केन विलियमसन भी अर्धशतक जड़के फॉर्म में लौटे हैं।वहीं   अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल , भुवनेश्वर  कुमार और जेसन होल्डर ने आखिरी के ओवर  में शानदार गेंदबाजी करके दिखाई है। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की   भरमार है लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स प्रमुख रूप से मजबूत नजर आ रही है।
SRH-1-101101-1-1--

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

Share this story