Samachar Nama
×

IPL  से मिला एक और  खतरनाक गेंदबाज, टीम इंडिया का बन सकता है भविष्य
 

Harshal Patel

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल के हर सीजन से कोई ना कोई  ऐसा  खिलाड़ी आ ही जाता है  जो  भारतीय टीम केलिए  भविष्य बनता है। आईपीएल 2021 के सीजन में   तेज गेंदबाज हर्षल पटेल  अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं। यही नहींउन्हें भारतीय टीम का भविष्य कहा  जा रहा है। हर्षल पटेल ने बीते दिन  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए  शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए  सबसे ज्यादा तीन विकेट  झटके।

IPL 2021  सीजन की 7 वीं जीत दर्ज कर RCB ने प्लेऑफ की दावेदारी की मजबूत, जानिए Points Table का हाल 
 

Harshal Patel हर्षल पटेल  ने इस सीजन के तहत अब तक  सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की हुई है। हर्षल ने इस सीजन  में        11 मैचों में 26 विकेट लिए हैं।  यही नहीं मौजूदा सीजन के तहत हर्षल पटेल  हैट्रिक  भी अपने नाम कर  चुके हैं।  मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 के  39 वें मैच  में हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया था।  

IPL 2O21, RR vs RCB आरसीबी ने दर्ज की धमाकेदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को  7 विकेट से हराया
 

Harshal Patel

आरसीबी के इस तेज गेंदबाज ने मुंबई के खिलाफ  हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था। उन्होंने  16 वें ओवर में हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और राहुल चाहर  के विकेट चटकाकर    हैट्रिक पूरी की थी। हर्षल पटेल  आरसीबी  टीम के  तीसरे गेंदबजा हैं  जिन्होंने आईपीएल इतिहास में हैट्रिक ली है।

T20 world cup 2021 से पहले  Rohit Sharma ने दिया  जोशीला बयान, जानिए क्या कुछ कह दिया
 

Harshal Patel

बैंगलोर के लिए  हर्षल पटेल के अलावा प्रवीण कुार  और   सैमु्अल बद्री ने हैट्रिक ली। आईपीएल  2021 में ही  हर्षल  पटेल  सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे हैं ।हर्षल पटेल का प्रदर्शन कमाल का रहा है और वो आने वाले  समय में भारतीय टीम के लिए  भी खेलते हुए बड़े कमाल कर सकते हैं ।  हर्षल पटेल का आईपीएल में लगातार  शानदार प्रदर्शन जारी है।
Harshal Patel  ने बताया, कैसे कप्तान कोहली की वजह से पर्पल कैप की रेस में हुए सबसे आगे

Share this story