Samachar Nama
×

IND VS ENG ओवल टेस्ट में लंच  तक भारत की हालत बेहद खराब, स्कोर -54/3
 

011-11-1-

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच  चौथा टेस्ट मैच   ओवल के मैदान पर खेला  जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक  मुकाबले में लंच हो चुका था  जहां  भारत का स्कोर   3 विकेट खोकर  54 रन रहा है। क्रीज पर विराट कोहली  18 और   रविंद्र जडेजा  2 रन बनाकर मौजूद हैं । बता दें कि  आज यहां मुकाबले में इंग्लैंड ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।   इंग्लैंड का यह फैसला काफी  हद  सही भी रहा है ।

IND VS ENG जानिए आखिर क्यों Oval Test मैच में  काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी
 

IND-11-1-.jpg

  ओवल टेस्ट मैच  के तहत पहले दिन पहले सेशन में भारत  की  हालत खराब देखने को मिली।टीम इंडिया  मुकाबले में शानदार शुरुआत नहीं कर पाई । उसने  लंच तक तक आते -आते अपने  तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाने का काम किया।  भारत की पारी  की शुरुआत केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने ही की ।   पर   टीम  इंडिया  को रोहित शर्मा के रूप में  पहला बड़ा झटका लगा ।  

IND vs ENG मैदान पर  उतरते ही  James Anderson ने ध्वस्त किया Sachin Tendulkar  का बड़ा रिकॉर्ड
 

 टीम का स्कोर जब 28 रन था  तब  रोहित शर्मा  11 रन बनाकर    क्रिस वोक्स की गेंद पर   जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर आउट हुए । वहीं इसके बाद भारत को दूसरा बड़ा झटका  केएल राहुल  के रूप  में लगा । केएल राहुल    17 गेंदों  बनाकर ओली रॉबिन्सन की गेंद पर  LBW हो गए ।  इसके बाद  टीम इंडिया को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा ।

IND VS ENG कप्तान Kohli ने Ashwin को फिर नहीं दी Playing XI में जगह , भड़क उठे फैंस
 

IND vs ENG Virat Kohli test

पुजारा 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर आउट हुए।   भारत  और इंग्लैंड आज यहां  दो- दो बदालाव के साथ मैदान में उतरी हैं।    भारत ने  ईशांत  शर्मा और मोहम्मद शमी की  जगह शार्दुल  ठाकुर और उमेश यादव को खिलाया है। वहीं   इंग्लैंड  ने जोस बटलर और सैम  कुर्रन की जगह क्रिस वोक्स और ओली पोप  को जगह दी है।
 

ind vs eng

Share this story