स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत जारी है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। ओवल टेस्ट मैच के तहत भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे हैं।
IND vs ENG मैदान पर उतरते ही James Anderson ने ध्वस्त किया Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड
हाल ही में मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाने वाले अनुभवी कोच वासु परांजपे का निधन हुआ था ।पराजंपे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच भी रह चुके थे ।टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने चौथे टेस्ट मैच में वासु परांजपे को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी है। वासु परांजपे के मार्गदर्शन में भारत को सचिन तेंदुलकर सहित कई महान क्रिकेटर मिले ।
IND VS ENG कप्तान Kohli ने Ashwin को फिर नहीं दी Playing XI में जगह , भड़क उठे फैंस
वासु परांजपे ने 29 प्रथम श्रेमी मैचों में 785 रन बनाए लेकिन इन आंकड़ों से उनकी महानता बयां नहीं होती। वह हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती धाराप्रवाह बोलते थे ।भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था
IND vs ENG ओवल टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI
वहीं दूसरा टेस्ट मैच के तहत लॉर्ड्स में भारतीय टीम ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि लीड्स में तीसरे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया को पारी और 76रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम पर अब चौथे टेस्ट मैच के तहत जीत का दबाव रहने वाला है।वैसे भारतीय टीम के पास इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के तहत जीत दर्ज करने का अच्छा मौका है।
The Indian Cricket Team is sporting black armbands today to honour the demise of Shri Vasudev Paranjape.#TeamIndia pic.twitter.com/9pEd2ZB8ol
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021