Samachar Nama
×

Breaking  IND vs ENG ओवल टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI

After creating history, Bhavina Patel also confirmed the medal, archer Rakesh Kumar also did wonders]    Bhavinaben Patel not only became India's first table tennis player to reach the semi-finals of the Paralympics, but also ensured India a medal at the Tokyo Paralympic Games. At the same time, archer Rakesh Kumar scored 699 out of 720 to finish third in the ranking round of men's open category in these games. Bhavinaben Patel on Friday secured a medal in the women's singles class IV category of the Tokyo Paralympic Games by becoming the first Indian table tennis player to reach the semi-finals of the Paralympics. She registered an impressive win over world ranked fifth-ranked player Borislava Perich Rankovi in ​​the quarterfinals. 34 years old Bharti

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड  ने टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी का  फैसला लिया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी। पहली पारी में भारत के बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।
 

virat test team india ind vs eng

बता दें कि  पिछले मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने  भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर कहर ढाया था। ​आपको बता दें कि ओवल के मैदान पर  भारत का टेस्ट  इतिहास ज्यादा  अच्छा  नहीं रहा है। भारतीय टीम को यहां सिर्फ एक मैच के तहत ही जीत मिली   थी। दोनों देशों के बीच इस मैदान पर अब तक  13 टेस्ट मैच खेले गए    हैं जिसमें भारत को  एक तो इंग्लैंड को 5 मैचों जीत मिली है ।
virat test team india ind vs eng

वहीं 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं ।  भारतीय टीम को यहां एक मात्र टेस्ट मैच  के तहत 1971 में जीत मिली थी। मौजूदा सीरीज की बात की जाए तो  टीम  इंडिया का पिछले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन देखने को मिला । लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तहत भारत की पहली पारी महज 78 रनों पर जाकर ढेर हो गई थी।
IND vs ENG-1

हालांकि दूसरी पारी में  भारतीय  बल्लेबाजों ने वापसी की थी लेकिन टीम को जीत  नहीं मिल सकी थी। भारत और इंग्लैंड के बीच   जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है ।  भारतीय टीम चाहेगी कि  वह चौथा  टेस्ट मैच जीतकर सीरीज  में  2-0 की बढ़त   ले । दूसरी  ओर इंग्लैंड भी इसी मंशा के साथ मैदान में उतरे वाली है।

IND--1

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (c), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (w), मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

Share this story