Samachar Nama
×

IPL 2021 कमर्शियल फ्लाइट से इंग्लैंड से यूएई रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी, कप्तान Kohli चार्टर्ड फ्लाइट लाए जाएंगे

IMA0--1

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस  के खतरे की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का सफल आयोजन नहीं हो सका। दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में खेले  जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच  को रद्द करना पड़ा।   मैनचेस्टर  टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों की नजरें     आईपीएल 2021 के दूसरे चरण पर हैं जिसका  आगाज यूएई में 19 सितंबर से होना है।

T20I डेब्यू मैच में अफ्रीकी  बॉलर  Keshav Maharaj ने  बना दिया अनोखा  रिकॉर्ड, किया ये कारनामा
 


IPL--1 6.jpg

ख़बर है कि  बीसीसीआई  चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था नहीं करेगा और खिलाड़ी   कमर्शियल फ्लाइट से   यूएई के लिए उड़ान भरेंगे और  आईपीएल 2021 के  शुरू होने से छह दिन पहले  क्वारंटीन  रहेंगे। वहीं ख़बर यह भी है कि आरसीबी  रविवार को चार्टर्ड फ्लाइट से कप्तान विराट कोहली  और मोहम्मद सिराज को मैनचेस्टर से  दुबई लाएगी।

IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद क्या James Anderson लेंगे संन्यास,   तेज गेंदबाज ने दिया ये जवाब

IPL--1 6.jpgIPL--1 6.jpg

कप्तान रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शनिवार को मैनचेस्टर  से  दुबई  रवाना होंगे । वहीं सीएसके और पंजाब किंग्स ने   पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद दोनों देशों के बीच अपने  खिलाड़ियों को  15 सितंबर  को आईपीएल  के लिए यूएई    लाने की योजना बनाई थी । भारतीय दल में कोविड -19 के प्रकोप के कारण हालांकि पांचवां टेस्ट शुक्रवार को रद्द हो गया  जिसके बाद अब परिस्थितिया बदल गई हैं।

T20 World Cup 2021 की टीम में Mohammed Siraj को क्यों नहीं मिली जगह, ये है बड़ी वजह

IPL--1 6.jpg

बता दें कि मुंबई इंडियंस के रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत अपने परिवार के साथ दुबई रवाना होंगे वहीं पंजाब टीम से  कप्तान केएल राहुल  , मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी और डेविड मलान मैनचेस्टर में हैं।   ख़बरों  सामने आया है कि  टेस्ट मैच रद्द होने के बाद बीसीसीईआई किसी चार्टर विभान की व्यवस्था नहीं कर रहा है। वहीं फ्रेंचाईजी अपनी -अपनी व्यवस्थान कर रही हैं।

IPL--1 6.jpg

Share this story