Samachar Nama
×

IND vs WI त्रिनिदाद में टीम इंडिया अजेय, Rohit Sharma बल्ले से मचा चुके हैं तहलका
 

rohit---111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को त्रिनिदाद के टरोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो टीम इंडिया  त्रिनिदाद में अजेय है। यहां दो स्टेडियम हैं ।एक है पोर्ट ऑफ स्पेन  स्थित क्वींस पार्क ओवल जहां टीम इंडिया आखिरी मैच 2006 में हारी थी और उसके बाद से अजेय है।क्वींस पार्क में भारतीय टीम ने 19 में से 11 वनडे मैच जीते हैं और साल 2006 के बाद से यहां कभी भी उसे हार नहीं मिली ।

IND vs WI के बीच तीसरे वनडे में होगी टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और इस मैदान के आंकड़े
 

IND vs BAN: Rohit Sharma बने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 500 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी, क्रिस गेल को जल्द छोड़ेंगे पीछे

लेकिन यह वनडे मैच जहां खेला जाएगा वो है टरोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम ।इस मैदान पर यह पहला वनडे मैच टीम इंडिया खेलेगी, लेकिन ठीक एक साल पहले यहां भारत ने एक टी 20 मैच खेला था । पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर आई टीम इंडिया ने यहां वेस्टइंडीज को 68  रनों से मात दी थी ।

Birthday Special वो भारतीय क्रिकेटर जो 66 साल की उम्र में दूसरी बार बना दुल्हा, 28 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, देखें PHOTOS
 

IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे Rohit Sharma, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

त्रिनिदाद में टीम इंडिया 17 साल से फिलहाल अजेय है और इस लय को रोहित शर्मा की टीम इस बार भी बरकरार रखना चाहेगी। अगर पिछले साल इस मैदान पर खेले गए टी 20 मैच की बात करें तो उसमें कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे।

Team India का स्टार खिलाड़ी दूसरे देश में जाकर खेलेगा क्रिकेट, अचानक लिया बड़ा फैसला 
 

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट के नुसान पर190 रन बनाए थे।उस मैच में रोहित ने 44 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली ।इसके जवाब में कैरेबियाई टीम का कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाया था।पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन बना पाई थी।

Rohit Sharma---1111

Share this story