Breaking, IND Vs WI 2nd T20 Live Score भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी 20 मैच के तहत भिड़ंत हो रही है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले, बरसने वाला है जमकर पैसा

आज यहां भारतीय टीम की कप्तानी जहां हार्दिक पांड्या ही कर रहे हैं, जबकि वेस्टइंडीज का नेतृत्व रोवमैन पॉवेल के हाथों में है। बता दें कि टी 20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था, भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है।ऐसे में दूसरे टी 20 मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में वापसी जरूर करना चाहेगी।
क्रिकेट से संन्यास के बाद Stuart Broad की नई पारी की शुरुआत, अब यहां किया डेब्यू

पहले टी 20 मैच की बात करें तो त्रिनिदाद में खेले गए उस मैच के तहत वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे।कैरेबियाई टीम के लिए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 32 गेंदों में 48 और निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 41 रन की पारी खेली।

वहीं ब्रैंडन किंग ने 19 गेंदों में 28रन बनाए। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए थे और कुलदीपयादव को एक विकेट मिला था।इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 145 रन बना सकी थी। सबसे ज्यादा 22 गेंदो में 39 रन तिलक वर्मा ने बनाए।वहीं जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय और रोमारिया शेफर्ड ने विंडीज के लिए 2-2 विकेट लिए। पहले मैच की तरह ही दूसरे टी 20 में भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।


