Samachar Nama
×

Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले, बरसने वाला है जमकर पैसा
 

PAK11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होना है। 30 अगस्त से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खुशख़बरी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी होने वाली है। खिलाड़ियों को उनके पिछले साल के कॉन्ट्रैक्ट से चार गुना ज्यादा राशि मिलने वाली है ।एक मोर्चे पर हालांकि खिलाड़ियों को इंतेजार करना पड़ सकता है।

क्रिकेट से संन्यास के बाद Stuart Broad की नई पारी की शुरुआत, अब यहां किया डेब्यू
 

PAK VS NZ 2nd ODI Live-1-1-111

सामने आई जानकारी की माने तो पीसीबी अनुबंध में बदलाव कर सकता है और चार अलग-अलग कैटेगरी के कॉन्ट्रैक्ट के पुराने फॉर्मेूले पर वापस लौट सकता है।इसके मुताबिक खिलाड़ियों को A,B,C,D कैटेगरी में बांटा जाएगा।ए कैटेगरी में वो खिलाड़ी होंगे जो तीनों प्रारूप में रेग्युलर खेलते हैं, जिसमें कप्तान बाबर आजम के अलावा शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान के नाम शामिल हैं।

Venkatesh Prasad Birthday वेंकटेश प्रसाद से खौफ खाते थे पाकिस्तानी, पड़ोसी मुल्क को दिया था कभी ना भूलने वाला दर्द
 

PAK===111133666

ए कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को तकरीबन 45 लाख पाकिस्तानी रुपए मिलेंगे।वहीं बी कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ियों को तकरीबन 30 लाख पाकिस्तानी रुपए मिलेंगे। सी और डी कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख से 10.5 लाख रुपये तक मिलेंगे।

Alex Hales Retirement इस बड़े विवाद फंसे थे एलेक्स हेल्स, अच्छा खास करियर हुआ बर्बाद 
 

ind vs pak odi11111111

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।ऐसे में अगर पीसीबी खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाता है तो यह उसका ऐतिहासिक फैसला होगा। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाल ही में बोर्ड के सामने कुछ मांगे रखी थीं जिनमें कॉन्ट्रैक्ट रकम में बढ़ोत्तरी के साथ दूसरे देशों की लीगो में खेलने को लेकर एनओसी शामिलथी। अभी तक पाकिस्तान के वो खिलाड़ी जो टॉप 2 कैटेगरी  में हैं, उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा एक विदेश लीग में  खेलने की अनुमति है।

pak

Share this story