Samachar Nama
×

Alex Hales Retirement इस बड़े विवाद फंसे थे एलेक्स हेल्स, अच्छा खास करियर हुआ बर्बाद 
 

Alex Hales Retirement --1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास लेकर सबको चौंकाने का काम किया। एलेक्स हेल्स ने संन्यास का ऐलान करने के साथ ही सभी को चौंका दिया।इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में 156 मैच खेलने वाले हेल्स का करियर विवादों से भी भरा रहा है।वह टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी माने जाते थे, लेकिन ड्रग्स मामले में फंसने की वजह से  उनके करियर पर ग्रहण लग गया था।

World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंड के लिए खुशख़बरी, मैदान पर लौटेगा धाकड़ खिलाड़ी
 

Alex Hales Retirement --1-1-111111111.JPG

गौरतलब हो कि इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप 2019 के लिए जब  इंग्लिश टीम का ऐलान हुआ था तो उसमें हेल्स का नाम भी शामिल था।इसके बाद अचानक उनका नाम ड्रग्स स्कैंडल में आने की वजह से उन्हें टीम  से बाहर कर दिया गया था। उस वक्त तत्कालीन कप्तान इयोन मॉर्गन ने एलेक्स हेल्स की हरकतों को लेकर नाराजगी जताई थी।

Rishabh Pant को लेकर सबसे बड़ा Update आया सामने, जानिए कब तक होगी उनकी मैदान पर वापसी
 

Alex Hales Retirement --1-1-111111111.JPG

यही नहीं ड्रग्स विवाद के अलावा एलेक्स हेल्स ने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्टल में एक वनडे मैच के बाद बेन स्टोक्स के साथ वहां पर कुछ झगड़ा कर लिया था ।इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड की टीम से कुछ समय केलिए ड्रॉप कर दिया गया था।

एक ओवर में चटकाए 2 विकेट, लेकिन इसके बावजूद Yuzvendra Chahal के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
 

Alex Hales Retirement --1-1-111111111.JPG

बता दें कि एलेक्स के घर पर बचपन से ही क्रिकेट का माहौलरहा है, जिसमें उनके पिता ग्रैरी ब्रोक भी एक क्रिकेटर थे।इसके अलावा एलेक्स हेल्स के ग्रांडफादर लॉन टेनिस इंग्लैंड के लिए विंबलडन में खेल चुके हैं।एलेक्स हेल्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाने का काम किया।इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप 2022 का खिताब दिलाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।

Alex Hales Retirement --1-1-111111111.JPG

Share this story