India vs South Africa 3rd Test करो या मरो की जंग, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का Playing 11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आमने -सामने होंगी। बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया , जहां टीम इंडिया को113 रनों से जीत मिली थी।
IND vs SA 3rd Test विराट की वापसी से खौफ में दक्षिण अफ्रीका, प्रोटियाज कप्तान ने दिया ये बयान
पर इसके बाद जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की ।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया की निगाहें टेस्ट सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीत सकती है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 41 टेस्ट मैचों में भिड़ंत हुई है।इनमें से भारत को 15 के तहत वहीं दक्षिण अफ्रीका को 16 मैचों में जीत मिली ।
IND vs SA क्या केपटाउन टेस्ट में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच और मौसम का हाल
वहीं 16 मैच ड्रॉ भी रहे । दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टेस्ट मैच में भारत का पलड़ा भारी रहा है।भारत ने 4 और दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच में विजय परचम लहराया है।केपटाउन टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो भारतीय टीम बदलाव के साथ उतर सकती है।
IND VS SA दिग्गज ने जताई उम्मीद, केपटाउन टेस्ट में खत्म होगा Virat Kohli का शतक का सूखा
नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली की भी वापसी होगी। विराट कोहली पीठ दर्द की शिकायत के बाद दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।विराट कोहली के वापस लौटने के बाद हनुमा विहारी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मांस पेशियों में खिंचाव की वजह से आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। मोहम्मद सिराज की जगह इशांत शर्मा या फिर उमेश यादव में से किसी एक मौका दिाया सकता है। दूसरे ओर दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करे।
Ind vs SA Cape Town Test Probable Playing 11
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा/उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, स्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, काइल वेरेन्ने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।