Samachar Nama
×

IND vs WI के बीच कल खेला जाएगा करो या मरो का मैच, Team India पर मंडराया सीरीज हार का खतरा  
 

ind----1-1-134.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार 8 अगस्त को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। गौर करने वाली बात है कि भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी 20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2016 में हराया था। यहां की पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद भारत 0-2 से पीछे है।

Nicholas Pooran ने दूसरे टी20 में खेली तूफानी पारी, Team India के खिलाफ रचे नए कीर्तिमान 
 

ind vs wi

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है, लेकिन अभी तक भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाए हैं । इस कारण ही मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना है।

World Cup 2023 के लिए AUS ने किया टीम का ऐलान, इस मैच विनर को नहीं मिली मिली जगह
 

IND VS WI ODI-0--111111111

संजू सैमसन तो फ्लॉप रहे, लेकिन मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरे टी 20 मैच में मिली दो विकेट से हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा था कि बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा ।

Jos Buttler का T20 क्रिकेट में धमाका, इतिहास रचकर इंग्लैंड के लिए बने नए 'सिक्सर किंग'
 

ind0-1-1-1-11133---11.JPG

गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक और अर्शदीप सिंह को दूसरे मैच में स्विंग मिली थी और यही दोनों गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। दो महीने बाद वापसी करने वाल चहल प्रभावी रहे हैं । तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी रन दिए और इसके बाद बदलाव करते हुए आवेश खान या उमरान मलिक को उतारा जा सकता है।वेस्टइंडीज की टीम तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम  जरूर करना चाहेगी।हार्दिक पांड्या  की अगुवाई वाली टीम अब दबाव में है और इसलिए उसके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा।

IND

Share this story