IND VS WI: यशस्वी जायसवाल बल्ले से करेंगे धमाका, सहवाग-गांगुली के यूनिक रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कैरेबियाई टीम 150 रनों पर सिमट गई। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं, जिसमें से 40 रन से यशस्वी जायसवाल के बल्ले से ही निकले हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Team India से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी का छलका दर्द, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

यशस्वी जायसवाल अगर मैच के दूसरे दिन 60 रन और बना लेते हैं, इसका मतलब वह शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के एकदम यूनिक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे ।भारत से बाहर करियर डेब्यू करने वाले कुछ ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होने अपने पहले ही मैच में शतक ठोका हो।
WI vs IND: लाइव मैच में शुभमन गिल ने किया डांस, विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन, देखें वायरल VIDEO

इस सूची में सौरव गांगुली, सुरिंदर अमरनाथ, सुरेश रैना, अब्बास अली बेग, वीरेंद्र सहवाग और प्रवीण आमरे पहले से ही शामिल हो चुके हैं। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर यह कारनामा किया था, जबकि अमरनाथ ने ऑकलैंड में ऐसा कमाल किया था।
India vs West Indies: अश्विन ने रचा इतिहास, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

अमरनाथ ने 1976 में ऐसा किया था ।इसके बाद सुरेश रैना ने कोलंबो में 2010 में यह कारनामा किया था।आसिफ अली बेग ने 1959 में मैनचेस्टर में यह कारनामा किया था और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे।वीरेंद्र सहवाग ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका में यह कारनामा किया था, वहीं प्रवीण आमरे ने 1992 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में डेब्यू टेस्ट में शतक ठोक डाला था।


